घटना दुर्घटना

टप्पेबाजों ने साइकिल सवार से ₹100000 उड़ाए

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
   सोमवार को दिनदहाड़े सिटी कोतवाली के वासलीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के संकटमोचन इलाके से हौसलाबुलंद टप्पेबाजों ने साइकिल सवार को ₹100000 का चूना लगा दिया। उसका रुपयों भरा बैग लेकर रफूचक्कर होो गए। भुक्तभोगी ने सिटी कोतवाली पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
       प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कटरा कोतवाली अंतर्गत बथुआ निवासी लाल बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय श्यामा सिंह सोमवार को कटरा कोतवाली अंतर्गत डंकीनगंज मोहल्ले से बैंक से 100000 रुपए निकालने के बाद रामबाग एलआईसी ऑफिस गए तत्पश्चात एलआईसी ऑफिस से निकलने के बाद उनकी साइकिल पंचर मिली। बताते हैं कि रास्ते में पंचर साइकिल को बनवाने के लिए वह मिस्त्री की तलाश कर रहे थे इसी दौरान संकटमोचन मंदिर के आसपास टप्पेबाजों ने उनका रुपयों भरा बैग उड़ा दिया।  भूत मूवी लाल बहादुर ने तत्काल वासलीगन््ज पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। घटनाा की जानकारी होते हीीी पुलिस तत्काल जांच पड़ताल में जुट गई।

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें। साथ ही आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़ने के लिए संंर्क करें। 

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)

प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज

राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!