आरोप-प्रत्यारोप

महिला ग्राम पंचायत सदस्य संग महिलाओं ने प्रदर्शन कर दरोगा के खिलाफ लगाए संगीन आरोप

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
महिला ग्राम पंचायत सदस्य सहित दर्जनों महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और चेतगंज पुलिस चौकी के दरोगा के खिलाफ सार्वजनिक कार्य को जबरी रुकवाने महिलाओं को मारने पीटने व जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
       सोमवार को पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए पत्र में उसने आरोप लगाया है कि 2 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे ग्रामीणों के द्वारा आर्थिक सहयोग से गांव के चौरा देवी चबूतरे पर छाजन का कार्य चल रहा था। वार्ड नंबर 5 की महिला सदस्य पत्ती देवी ने आरोप लगाया कि गांव के सोमारू पुत्र भगेडू व चंद्रशेखर व राजन पुत्र गग सोमारू तथा आशीष पुत्र राजकुमार व सोमारू की पत्नी इंद्रावती जिनका आपराधिक इतिहास भी है।  पुलिस चौकी चेतगंज के दरोगा को अपने प्रभाव में पैसों के बल पर बुलाकर सार्वजनिक कार्य को जबरदस्ती रुकवा दिया और उक्त लोगों पर कब्जा दिलवाना चाहते हैं।  पत्र में उसने कहा है कि पूर्व में भी ग्राम पंचायत द्वारा चबूतरे का निर्माण किया जा चुका है, परंतु चौकी के दरोगा अपने गुंडई के बल पर सार्वजनिक कार्य को रुकवा दिए और महिला वार्ड सदस्य को जातिसूचक गाली देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाकर जीवन बर्बाद करने का धमकी दिया इसके साथ ही वार्ड मेंबर पत्ति देवी ने आरोप लगाया कि दरोगा ने यह भी कहा कि तुम्हारे लड़के ओंकार को भी मारकर जेल में डाल देंगे। महिला सदस्य ने पत्र ने कहा है कि दरोगा ने उसके घर में तोड़फोड़ किया और गांव के ही लड़की ममता पुत्री हन्साराम को जबरदस्ती हाथ पकड़कर  झकझोरने लगे और फर्जी मुकदमे में हमारे साथ कई औरतों को पकड़कर थाना चील्ह में बंद कर दिए। यही नहीं थाना परिसर में मुक्के से पीठ में मारे और सहयोगी औरत पुलिस को कहे कि अंदर ले जाकर उसकी पिटाई करो लेकिन सिपाही औरतें प्रार्थिनी को अंदर ले जाकर बैठा दिया।  ऐसी स्थिति में मजदूरा औरते रविवार को सारा दिन बगैर खाए पिए थाने में बैठी रही और 8:00 बजे के आसपास चालान भेजा गया। मजे की बात यह है कि महिला सदस्य द्वारा व उसके परिजनों द्वारा इस घटनाक्रम का फोटो भी खींचे जाने का एसपी को दिए गए पत्रक में दावा किया गया है।

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें। साथ ही आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़ने के लिए संंर्क करें। 

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)

प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज

राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!