खास खबर

बच्ची के झुलसने तथा उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के प्रकरण में नामजद सभी आरोपी हिरासत में लिए गए

भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।

प्राथमिक विद्यालय रामपुर अतरी विकास खंड लालगंज मे दिनांक 03.02.2020 को आंचल पुत्री भागीरथी के झुलस जाने के उपरांत मण्डलीय अस्पताल मे उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के प्रकरण में थाना लालगंज में अपराध संख्या-16/2020 धारा 304 ए आईपीसी पंजीकृत कर रात्रि मे पोस्टमार्टम कराया गया था। उक्त प्रकरण में नामजद सभी 6 अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा आज मंगलवार को हिरासत में लिया गया।

उल्लेखनीय है कि लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर अतरी गांव के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एमडीएम का भोजन परोसते समय 3 वर्षीय बच्ची गर्म सब्जी से लबालब भरे भगौना में गिरने से गम्भीर रूप से झुलस गई थी। सोमवार को सुबह अपने भाई के साथ 3 वर्षीय आँचल पुत्री भागीरथी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गई हुई थी। दोपहर 12:30 बजे एमडीएम का खाना परोसने के लिए रसोइया सब्जी से भरा भगौना बाहर रख अंदर चली गयी थी। बताया जाता है कि उसी समय खेलते हुए अबोध बच्ची वहा पहुच गई देखते ही देखते वह भगौने में गिर पड़ी जिसे देख सभी रसोइया वहा से भाग खड़ी हुई थी।
संयोग रहा कि वहा मौजूद सहायक अध्यापक नवनीत कुमार वर्मा ने बाहर निकाल कर निजी साधन से इलाज हेतु भेजवाया था। निजी स्वास्थ्य केंद्र दीपनगर में 80 प्रतिशत झुलसा देख डॉक्टर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिए थे।
प्राथमिक विद्यालय में 116 में 43 जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 172 में 82 बच्चे ही उपस्थित रहे।  इनके मध्यान भोजन बनाने के लिए छह रसोइया लीलावती देवी, कमलावती देवी, सोना देवी, मोना देवी, रीता देवी, नगीना देवी रखी गई है।  पिता भूमि विकास बैंक लालगंज में चपरासी पद पर तैनात मां पुनीता देवी घर के कामकाज कर अपने बच्चों का पेट पालती है जिनके तीन बच्चे हैं। जिसमें 6 वर्ष गणेश, 5 वर्ष हिमांशु सबसे छोटी पुत्री 3 वर्षीय आंचल है। आंचल पुत्री भागीरथी उम्र 3 वर्ष निवासी रामपुर अतरी थाना लालगंज, प्राथमिक विद्यालय रामपुर अतरी जिसमें उसके दो भाई गणेश कक्षा 2 में तथा हिमांशु कक्षा 1 में पढ़ते हैं खेलने गई थी जहां पर जलने की घटना के कारण उसे जिला अस्पताल मीरजापुर लाया गया, चिकित्सकों द्वारा बच्ची को देर शाम मृत घोषित किया गया था।  प्रकरण में नामजद सभी 6 अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा आज मंगलवार को हिरासत में लिया गया।

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें। साथ ही आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़ने के लिए संंर्क करें। 

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)

प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज

राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!