विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मंगलवार को घनश्याम बिनानी अकैडमी आफ मैनेजमेंट साइंसेज में आईआईटी कानपुर एवं डी सी क्रैकर गुड़गांव द्वारा स्किल ओरिएंटेड एवं प्लेसमेंट पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इ-सेल, आईआईटी कानपुर से आए विख्यात ट्रेनर रियाज कुरैशी ने इस कार्यशाला में छात्रों को आत्म विश्वास,कम्युनिकेशन स्किल और साक्षात्कार कौशल क्षमता बढ़ाने के लिए व्यावहारिक ज्ञान दिया। छात्रों को प्रयोग द्वारा कुशल मैनेजर बनने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में संस्थान की निदेशक डॉ किसान ने व्यक्तित्व विकास के लाभ बताते हुए इस वर्कशॉप की सफलता की कामना व्यक्त की कार्यशाला में जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और स्किल डेवलपमेंट की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मैनेजमेंट कॉलेजों एवं बिनानी कॉलेज के शिक्षक गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें। साथ ही आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़ने के लिए संंर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com