0 डी0एम0ने आगामी चैत्र नवरात्र मेला के तैयारियों के लिये अधिकारियों को दिया निर्देश
0 मेला क्षेत्र रहेगा पालीथीन मुक्त-पाये जाने पर होगी कडी कार्यवाही
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मॉं विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 24/25 मार्च 2020 के मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर 02.अप्रैल, 2020 तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेला के तैयायरियों को लेकर जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल आज विन्ध्याचल के प्रशासनिक भवन में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला के तैयारियो को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों को नवरात्र मेला में अच्छी सुविधा प्रदान करना ही मुख्य उद्देश्य है, इसके लिये जिस भी अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी जा रही है वे पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि मेला के दौरान वी0आई0पी0व मा0 न्यायाधीश महोदय के लोगों के सुचारू ढंग से दर्षन् कराने हेतु सचिवलाय व मा0 हाईकोर्ट को एक-एक पत्र भेजकर अवगत करायें कि मेला अवधि के दौरान अपराह्न 30 बजे से सायं 06 बजे के मध्य दर्शन करने की कोशिश करें इस दौरान मंदिर पर यात्रियों का दबाव कम रहता है और अच्छे ढंग से दर्शन कराया जस सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वाहन स्टेण्डों पर रेट बोर्ड लगा हो तथा गाडियों के आने-जाने के अन्दर रैमप् बना हो ताकि गाडिरूं का स्टेण्ड में आना-जाना सुचारू ढंग से हो सके। मेला क्षेत्र के सडकों पर अतिक्रमण के लिये सम्बंधित नागरिकों को नगर जिस्््रेट व सम्बंधित थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित कर नोटिश्ज्ञ देकर अतिक्रमण खाली करा लें। मेला क्षेत्र में सुरक्षा, सफाई,घाटों पर महिलाओं के कपडा बदलने के लिये उपयुक्त स्िान, नदी में बैरीकेटिंग, गलियों व नालियों की सफाई, सडकों का मरम्मत, यात्रियों के लिये मंदिर व घाटों पर जाने वाले मार्गो पर इन्टीकेटर, आदि की व्यवस्था पहले से ही कर लिया जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरा मेला क्षेत्र पालीथीन, थर्माकोल मुक्त रहेगा यदि किसी दुकान या होटल, रेस्टोरेंट आदि में प्रयोग किया जाता हुआ पाया जाता है तो कडी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी के द्वारा किसी भी यात्री के साथ दुर्व्यवहार न किया जाये ताकि वे खुशी मन से मॉं का दर्शन पूजन करके अपने गन्तव् हो जायें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिटी प्रकाश स्वरूप पाण्डये ने बताया कि मेला अवधि में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने गोताखार व आवारा प्शुओं को पकडने के लिये समब्ंधित विभाग को निर्देश दिया। बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी मेला क्षेत्र को 08 जोन व 18 सेक्टर में विभाजिकर लगाया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह ने सभी विभागों के कार्य के बारे में एक-एक कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर का मुख्य कार्य है अअभी से कार्य में लग जाये ताकि समय रहते पूर्ण किया जा सके। बताया कि घाटो पर व पानी में ब्ैरीकेटि।ग, अपनी देख-रेख में करायें, निकास मेला क्षेत्र में अस्थाई कार्यालय का निर्माण, पूरे मेला क्षेत्र में गलियों, नालियों में सफाई व्यवस्था दिन व रात्रि में कर्मचारियों की श्ज्ञिफ्टवार ड्यूटी लगाकर करायेगें। खराब नलों के टोटियों का मरम्मत, आवारा प्श्ज्ञुओं का घ्ज्ञड-पकड, प्राइवेट व सरकारी वाहन स्टैण्डों पर रेट लिस्ट लगवाना, व उन्हें अनुमति प्रदान करना पहले से कर लिया जाये। इसी प्रकार जननिगम के द्वारा मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्िा के लिये व्रूवस्थ करना, र्प्याप्त मात्रा मं टेक्करों की व्यवस्था, खराब व रीबोर हैण्डपम्पों का मरम्मत कार्य , विन्घ्य विकास प्राधिकरण के द्वारा मेअश्टभुजा पहाडी व नीचे वाहन स्टौझड, प्रश्ज्ञासनिक भवन में पेयजल, टालेट,फर्नीचर , पब्लिक एड््रेस सिस्टम की व्यवस्िा, अपर मुख्य अधिकारी द्वारा गंगा किनारे महिलाओं के वस्त्र बदलने की व्यवस्था, पूरे मेला क्षेत्र/घटों पर अस्थाई मजबूत बेरीकेटिंग, गंगा के किनारे प्रकाश व्यवस्था, गंगा किनारे नालियों/नालों पर अस्थाई पुलिस का निर्माण, अष्टभुजा पहाडी पर एंव काली खोह पर प्राकश व्यवस्था कराना, विद्यत विभाग द्वारा अतिरिक्त र्ट्ासफार्मरों के अलावा मेला क्षेत्र में 24 घंटे विद्यत आपूर्ति, बिजली के खम्भे पर मोटा पालीथीन बांधना आदि कार्य, इसी पकार विद्यत सुरक्षा विभाग से तीनों मंदिरों के वारिंग आदि की जॉच कर एक सप्ता के अन्दर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। लोक निर्माण विभाग मेला क्षेत्र के सडकों की मरम्मत, विन्ध्याचल मेला क्षेत्र में मंदिरों में अस्थाई विद्यत सजावट आदि सचिव विन्ध्य विकास परिष्द के द्वारा कराया जायेगा। अपर जिलााकारी द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यटी लगानाजिला सूचना अधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र के रोडवेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनकल्याणका येजनाओं पर चित्र प्रदर्शनी, अन्य विभागों के द्वारा लगाये जाने वाले प्रदर्शनी हेतु स्टाल लगवाना आदि कार्य, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र में सस्ते दर पर पूडी सब्जी की दुकान व मिट्टी का तेल वितरण, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य केम्प, एम्बुलेन्स , र्प्याप् मात्रा में दवाओं की व्यवस्था के निर्देश दिये गये। अन्त में डी0एम0 ने कहा कि जो जिम्मेदारी जिसे सौपा गया है वे आगामी 20 मार्च तक किसी भी दशा मे पूर्ण करा लें। इस अवसर पर गनर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी एमेश चन्द्र, अधिशासी अभ्यिन्ता विद्यत मनोज कमार यादव, अनिल कुमार सिंह के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें। साथ ही आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़ने के लिए संंर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com