मिर्जापुर

जिलाधिकारी ने विकास कार्यो के प्रगति की की समीक्षा

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बुधवार को कलेक्ट््रेट सभागार में देरशाम अधिकारियों के साथ बैठक कर गत माह में कराये गये विकास विकास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कम ही समय शेष रह गये हैं जो निर्माण 80 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुके हैं उन कार्यो में तेजी लाकर कार्य को श्ज्ञत प्रतिशत पूर्ण कराना कार्यदायी संस्थायें सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास से सम्बंधित अन्य विभाग भी अपने-अपने कार्यो में तेजी लाये और लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि समय रहते यदि किसी विभाग का काय्र पूर्ण नहीं पाता है तो किसी भी स्तर की काय्रवाही से वे स्व्यं के जिम्मेदार होगें। बैठक में बताया गया कि नगर पालिका द्वारा करोय जा रहे स्ट््रीट लाइट का कार्य वाषि्।क लक्ष के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है । इसी प्रकार खनन अधिकारी के द्वारा रायल्टी दिसम्बर माह की अपेक्षा जनवरी में कम है रयल्टी बढाने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग द्वारा विगत माह मक्क व जौ वितरण की कम प्रगति पायी गयी। सॅम्पूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों माह दिसम्बर में 80 प्रतिशत था परन्तु माह जनवरी में निस्तारण की प्रगति घटकर 70 प्रतिशत पर रह गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देथ्शत किया वे तीन दिन में लम्बित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर रिपोर्ट दें। इसी प्रकार आई0जी0आर0एस0 प् मा0 मुख्यमंत्री पोर्टल से प्राप्त लम्बित प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को प्रषित कर दिया गया है वे दो दिन के अन्दर निस्तारित कर आख्या प्रस्तुत करें। बैठक में स्वस्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये 72 निरीक्षण में एक अनुपस्थित चिकित्सक पर कार्यवाही की गयी है। इसी प्रकार 102 व 108 एम्बूलेन्स का समय सीमा सही ककरने का निर्देश दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि आश्ज्ञाओं का भुगतान शत प्रतिशत करा दिया गया है, संस्थागत प्रसव के सापेक्ष लाभार्थियों का भुगतान प्रतिशत कम है जिसे बढाने का निर्देश दिया गया। सामूहिम शादी योजना फरवारी माह में आयोजित करने का निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिया। पेंश्ज्ञन, व छात्रवृति् योजना का भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास के पूर्ण प्रतिशत को आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। एक आंगनवाडी निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि जमीन विवाद के कारण अपूर्ण है। जन निगम को पेयजल परियोजनाओं के कार्यो में तेजी लाकर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। धान क्रय के सोपक्ष मात्र 52 प्रतिशत भुगतान पर जिलााकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा डिप्टी आर0एम0ओ0 को निर्देशित किया गया कि जिस भी एजेंसी के द्वारा भुगतान न किया गया हो स्वयं रूचि लेकर भुगतान कराना सुनिष्च्ति करायें। समीक्षा बैठक में गडढा मुक्त्ति नई सडकों का निर्मार्ण नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाना, विद्यत आपर्ति व विद्यतीकरण, सहित सभी विगों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विसा अधिकारी अविनाश्ज्ञ सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या धिकारी कैलाश्ज्ञ प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी ड0 ओ0पी0 तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी के अलावा अन्य सीी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने इन्तेजामिया कमेटी के साथ की बैठक

जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह आज कलेक्ट््रेट सभागार में बडा इमामबाडा के पास लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के उद्देश्य से इन्तेजामियां कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता की। इस दौरान इमामबाडा पर जाम लगगने की समस्या के निराकरण के लिये चर्चा की गयी। बताया गया कि इमामबाडा के पास कर्व दीवार के कारण जो जाम लग रहा है उस दीवार को जनहित व सामाजिक हित में तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से ककरने के लिये लिये सीधा करने पर चचा्र की गयी जिस पर इन्तेजामियां कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा स्वेच्छा से दीवार को सीधा करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय को जिलाधिकारी व पुलिस आीक्षक द्वारा जनहित का कार्य बताया तथा कमेटी के लोगों के निमर्णय व सहयोग की प्रशंसा की। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट््रेट यू0पी0 िंसह, एम0ए0 अन्सारी, नगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह, चौकी प्रभारी लालडिग्गी, इन्तेजामियां कमैअी के अध्यक्ष उस्मान खॉं, डा0 कृद्दश क्षॉं, मो0 हाशिम, मो0 फिरोज, मो0 चॉंद, मो0 नजीर खॉं, मो0 सकूरूल्ला , मो0 नफीस, मो0 अफफाक, बाबशह, सगीर, असारी, फजलू, रहमान, इरशाद, खॉं, हारून अन्सारी, सहित क्षेत्र के और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें। साथ ही आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़ने के लिए संंर्क करें। 

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)

प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज

राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!