विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
राजगढ़ की खंड स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता सम्पन्न- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग मीरजापुर के तत्वाधान में विकास खंड राजगढ़ की खंड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 5 फरवरी को 2020 को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर में संम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश सिंह पटेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम का समापन भोला नाथ सिंह, अध्यक्ष शान्ति निकेतन पचोखरा ने विजेता प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र व पारितोषिक वितरण करते हुए किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ध्रुव बिन्दु सिंह, इन्द्रपाल सिंह, राम चन्द्र राम, खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ सुरेश चन्द्र सिंह, गुप्तेश सिंह, मनीष सिंह, गोपाल दास यादव व अन्य लोग उपस्थित थे।
सम्पन्न प्रतियोगिता के परिणाम में एथलेटिक्स की बालक संवर्ग की 100 मीटर की दौड़ में अमरनाथ पाल प्रथम, 400 मीटर की दौड़ में मनीष कुमार पाल प्रथम,800 मीटर की दौड़ में मनीष कुमार पाल, प्रथम,1500 की दौड़ में मनीष कुमार पाल, प्रथम,
3000 मीटर की दौड़ में सुनील कुमार पाल, प्रथम,लम्बी कूद में,अमर नाथ पाल, प्रथम,,गोला फेक में दीप नारायण सिंह,प्रथम व चक्का फेक में दीप नारायण सिंह,प्रथम स्थान पर रहे।
बालिका संवर्ग की 100 मीटर में कौशल भारती, प्रथम, 400 मीटर की दौड़ में अंतिमा राव प्रथम, 800 मीटर में अंतिमा राव प्रथम, 1500 मीटर में कौशल भारती प्रथम, लम्बी कूद में सुमन सोनकर प्रथम, गोला फेक में तनु पटेल प्रथम, चक्का फेक में रचना मौर्य प्रथम स्थान पर रही। कबड्डी बालक में पचोखरा प्रथम,वाली बॉल, बालक में कलवारी प्रथम, खेल क्रान्ति अभियान की टीम पचोखरा द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी,राजगढ़ अशोक उपाध्याय तथा संचालन अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने किया। लगातार पौध रोपण के 1683 वें दिन के क्रम में फाइकस के पौध का रोपण कार्य क्रम के दौरान अशोक उपाध्याय के साथ ग्रीन गुरु जी ने खेल मैदान के किनारे किया।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें। साथ ही आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़ने के लिए संंर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com