विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल अपने निरीक्षण के क्रम में गुरुवार को महुवरिया से सीधे कोतवाली कटरा पहुॅचे, जहा पर कोतवाली के कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, कार्यालय के अभिलेख को चकि कया गया तथा कम्प्यूटर कक्ष में आनलाइन एफ0आई0आर0, नि शिकायातें, व आन लाइन जी0डी0 का निरीक्षण किया। तदुपरान्त सीसीटीएनएस, बैरक, मेस, हवालात, बन्दीगृह, आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान निष्प्रयोज्य क्षडी गाडियों के बारे में भी जानकारी ली गयी।
निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण समधान दिवस से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति, सम्पूर्ण थाना दिवस में प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की स्थिति, आनलाइन पंजीकरण, महिला डेस्क् मुलाकाती रजिस्टर, जन शिकायत रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया। जन शिकयात में दर्ज मुलाकाती का मोबाइल नम्बर न लिखे जाने पर कहा कि जो भी आये उसका मोबाइल नम्बर तथा किसा कार्य से आयो है हुया या नहीं उल्लेख किया जाये। थाना परिसर साफ-सफाई हेतु निदेशित किया गयां। जिलाधिकारी ने थाना प्रीारी को मुकदमों व प्रार्थना पत्र व थाने पर आने वाले विवादों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश भी दिया गयां। निरीक्षण के समय थाना प्रभारी चन्द्र शेखर के अलावा अन्रू सआफ उपस्थित रहे।