एजुकेशन

इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए कैंपस सिलेक्शन साक्षात्कार 13 फरवरी को आयोजित होगा: जगदीश सिंह पटेल

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

अति पिछड़े एवं नक्सल प्रभावित मड़िहान क्षेत्र के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए जनपद में विंध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय उपनाम से प्रचलित विंध्य पॉलिटेक्निक कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रमुख जगदीश सिंह पटेल के विशेष प्रयास से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था में 13 फरवरी को टेक्स्ट्रान टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का आगमन हो रहा है।

संस्था में मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र छात्राएं जो पास आउट हो चुके हो अथवा अपीयरिंग में हो, साक्षात्कार दे सकते हैं। कालेज के प्रधानाचार्य इंजीनियरिंग राजन सिंह ने बताया कि अन्य संस्थाओं के छात्र-छात्राएं भी साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार के समय और सीवी आवश्यक है।
साक्षात्कार के लिए निर्धारित शुल्क सौ रूपए रखा गया है। पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 7355659419, 7007158595, 7651907401और 7991891399 पर संपर्क कर सकते हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!