एजुकेशन

शैमफोर्ड स्कूल में कक्षा-11 के बच्चों ने कक्षा-12 के बच्चों को तिलक लगा पुष्पगुच्छ दे किया विदाई

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रविवार को विद्यालय परिसर में कक्षा-11 के बच्चों के द्वारा अपने अग्रज कक्षा-12 के बच्चों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कक्षा-11 के बच्चों ने कक्षा-12 को बच्चों को तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ देकर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आगन्तुक सीनियर छात्रों के लिए गीत व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् कक्षा-11 के बच्चों ने कक्षा-12 के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों के प्रथम भाग को आयोजित करते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान की। उसके बाद अध्यापक सन्तोष कुमार सिंह ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात् पुनः कक्षा-11 के बच्चों ने कक्षा-12 के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों के द्वितीय भाग को आयोजित करते हुए कार्यक्रम को और आगे बढ़ाया और एक शानदार लघुनाटिका की प्रस्तुति दी। उसके बाद अध्यापक दानिश ज़ैदी जी ने बच्चों को शायरी व गजलों के द्वारा अपना आशीर्वाद दिया।
बतौर अतिथि बच्चों सम्बोधित करती हुई मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती श्वेता मेहरोत्रा खत्री जी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए उन्हें सदैव अच्छाई की राह पर चल कर समाज के हर क्षेत्र में आगे रहते हुए विद्यालय और परिवार का नाम रोशन करने की कामना। उसके बाद एक मनमोहक नृत्य और अध्यापक मो0 तौकिर के गीतों ने कार्यक्रम में रोचकता उत्पन्न कर दी। उसके बाद अध्यापिका ममता सिंह जी ने बच्चों को उन्नति की राह पर आगे बढ़ते हुए जीवन के हर रूकावटों को सरलता से पार करने की सलाह देते हुए अपना आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात् पुनः कक्षा-11 के बच्चों ने कक्षा-12 के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों के द्वितीय भाग को आयोजित करते हुए कार्यक्रम को और आगे बढ़ाया तथा अध्यापक अजीत उपाध्याय और जय प्रकाश पाठक के गीतों कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य महोदय ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने संयुक्त रूप से मास्टर फेयरवेल का खिताब विकास मिश्रा को तथा मिस फेयरवेल का खिताब़ ख्याति सिंह को दिया। अन्त में सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से मिलकर दिन को यादगार बनाने के लिए केक काटा। कार्यक्रम का संचालन तनिष्क बरनवाल, जुहम अली, शौर्या गोयल और यश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर सन्तोष कुमार सिंह, सन्तोष कुमार, राजेश मैनी, सिद्धार्थ मिश्रा, मो0 तौकीर अहमद, ममता सिंह, हर्ष सेठी, शर्मिला सिंह, अजित उपाध्याय, जय प्रकाश पाठक, मो0 परवेज, सोनी रावत, निकहत परवीन, रवि अग्रहरी, दानिश जैदी, जावेद खान, सन्तोष कुमार विश्वकर्मा, मिनाक्षी मिश्रा, रीतु सिंह पटेल, जतिन अग्रहरी, ओम प्रकाश दुबे, प्रणव कुमार दुबे, सावन कुमार सविता, प्रीति दुबे, सामिया अंसारी, उपासना सिंह, कौशिकी कसेरा, किरन मिश्रा, शबाना परवीन, आशमा बानो, अभिषेक कसेरा, संगीता शर्मा, निखिलेश द्विवेदी, प्रशान्त पाण्डेय, सुमित कुमार, सौरभ सेठ, विशाल कसेरा, हरप्रित कौर डंग, धीरज केशरवानी, कुँवर जैन, बैजनाथ कसेरा, दीपा ऊमर, रवि मौर्या समेत पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!