कमला सिंह, राजगढ़।
क्षेत्र के चुनार चोपन रेलमार्ग पर सतौहा-धनसिरियां पर बने रेलवे अंडर ब्रिज होने से स्कूली बच्चों एवं राहगीरों को जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करना पड़ रहा है। यह रेलवे अंडर ब्रिज लोगों की सुरक्षा हेतु बनाया गया था बिन बरसात में अंडर ब्रिज में पानी लबालब भरे होने के कारण रेलवे अंडर ब्रिज निरर्थक साबित हो रहा है। जिससे स्कूली बच्चे, राहगीर रेलवे ट्रैक पार करने को विवश हैं। रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी या अन्य ट्रेन स्कूल के समय खड़ी होने की स्थिति में काफी मुश्किलों के बीच पार करना पड़ रहा है। अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा के प्रति चितित रहते हैं। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन हैं।
चुनार-चोपन रेल मार्ग पर स्थित स्थानीय रेलवे स्टेशन लूसा से पूरब की ओर रेलवे अंडरब्रिज बना हुआ है। पानी से लबालब भरा हुआ रेलवे अंडर ब्रिज होने से बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब रेलवे ट्रैक पर कोई ट्रेन खड़ी रहती है। उस समय स्कूली बच्चे तथा साइकिल सवार रेल लाइन पार करते देखे जाते हैं। लंबे समय से रेलवे अंडर ब्रिज में भरा हुआ पानी निकालने की व्यवस्था करने की मांग उठायी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे विभाग के अधिकारी पानी की निकासी की समस्या के साथ अन्य परेशानियों को जानते हुए कोई समाधान नहीं कर रहे है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र संग अभिभावकों ने बयां की दर्द।
छात्राे कहना था कि जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं है। वहीं छात्र-छात्राओं के अभिभावकाे का कहना था कि यह काफी गंभीर मसला है। अपने बच्चों को लेकर चिता सताती रहती है, प्रतिदिन हमारे बच्चे जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं। पानी भरा होने के कारण ऊपर से रेलवे ट्रैक पार करते हैं।