जन सरोकार

चौपाल लगाकर चेयरमैन और अधिकारियों ने लाभार्थियों का सुना समस्या

विमलेश अग्रहरि/मो० असलम खान, मिर्जापुर।
अहरौरा नगर पालिका परिसर में मंगलवार की सुबह आवास से वंचित लाभार्थियों की भारी भीड़ इकट्ठा होकर नगर पालिका चेयरमैन गुलाब मौर्या के समकक्ष अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि लिस्ट में नाम आने के तदोपरांत जांच करने वाली टीम लाभार्थियों से धन उगाही कर रही हैं।नगर के लोगो ने बताया जांच पड़ताल के नाम पर जियोटेक करने वाले लड़के और सम्बंधित लेखपाल भी गरीबो से पांच सौ से एक हजार रुपये की मांग कर रहे हैं।जो भी लाभार्थी पैसे देने में जांच कर्ताओ को मना कर रहा है उनका आवास लिस्ट से नाम काट दिया जा रहा है।
नगर पालिका चेयरमैन ने गरीबो को संबोधित करते हुवे बताया कि कोई भी व्यक्ति आवास के नाम पर धन उगाही करे उसकी सूचना तुरन्त दे ताकि उनपर कार्यवाही हो सके।सरकार के कल्याणकारी योजना के अंतर्गत गरीब वंचितों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देना है।किंतु कुछ लोगो की वजह से इस योजना के तहत धन उगाही किया जा रहा है।डूडा के शहर मिसन प्रबंधक विकाश भदौरिया ने बताया नगर में कुल 4401 आवास स्वीकृत हुवे है जिसमे लेखपाल द्वारा 1044 लाभार्थियों का लिस्ट जांच किया हुवा प्राप्त हो चुका है।इनका जियोटेक कराकर क्रमवार खाते में पैसे डाले जा रहे हैं।डूडा के म्युनिसिपल प्रकाश मिश्रा में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि नगर में अबतक 850 आवास लगभग पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके हैं।चौपाल की अगुवाई नगरपालिका चेयरमैन के अध्यक्षता में म्युनिसिपल प्रकाश मिश्रा,शहर प्रबंधक विकाश भदौरिया, जेई हर्ष सिंह जेई,  मोहित, सभासद मुरारी यादव, कृष्णा तिवारी, बुधराम, संतोष गुप्ता, रामचन्द्र, सलीम, गुड्डू सोनकर, कल्लू, मनीष मिश्रा , रामजियावन समेत सैकड़ो की शंख्या में आवास से अब तक वंचित लाभार्थी की भीड़ मौजूद रही।
नोट:- दैनिक भास्कर, विंध्य न्यूज़ एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299 1134 38, 9415 6742 52 पर ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!