विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
गुरुवार को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीनानाथ यादव मय हमराही कर्मचारीगण हेड कांस्टेबल सर्व देव यादव, कांस्टेबल सुजीत कुमार यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर व हेड कांस्टेबल विभूति नारायण सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार राय आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर द्वारा रेलवे स्टेशन स्टेशन मिर्जापुर पर चेकिंग किया गया।
इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2/3 के पूर्वी छोर पर बनी पानी की टंकी के पास स्थित सीमेंटेड बेंच से 30-35 कदम आगे रेलवे लाइन के किनारे से आज समय करीब 2:30 बजे रात में एक शातिर चोर अर्जुन विश्वकर्मा पुत्र शिव प्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम लालपुर नौडीहा थाना मड़िहान जिला मिर्जापुर उम्र करीब 19 वर्ष 6 माह
को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अर्जुन विश्वकर्मा के कब्जे से अपराााध संख्या. 28/2020 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 65 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम नाजायज, मुकदमा अपराध संख्या 29/2020 धारा 411,414 आईपीसी से चोरी के दो मोबाइल (कार्बन व रिलायंस कंपनी) टच स्क्रीन व कीपैड कीमत लगभग 15000/- रु0 का बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अर्जुन विश्वकर्मा उपरोक्त को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया।
नोट:- दैनिक भास्कर, विंध्य न्यूज़ एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299 1134 38, 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।