डी0एम0 ने प्रधानमंत्री आवास शहरी के प्रगति की की समीक्षा
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकरी सुशील कुमार आज कलेक्ट््रट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं डूडा द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के प्रगति के बारे में बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास के समीक्षा के दौरान परियोजना निदेशक डूडा ने योजना के अन्तर्गत प्रथम, द्धितीय व तृतीय एवं जियो टेंग एवं भुगतान के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि द्धितीय किश्त एवं तृतीय किश्त का अन्तर विवरण 5905 है जिनमें लाभार्थियों का आवास अभी पूर्णतया कम्पलीट नहीं हुआ है, इसी प्रकार लिन्टर स्तर पर 8860 लाभार्थियों का आवास निर्माणाधीन है तथा छत स्तर पर 8265 लाभार्थियों का आवास निर्माणाधीन एवं 7050 लाभार्थियो का आवास पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बतायाकि दो माह पूर्व ही 6074 लोगों द्धितीय किश्त निर्गत हुयी थी जिसके सापूक्ष निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यह भी बताया कि तहसील स्तर से अभी काफी प्रार्थना का सत्यापन रिपोर्ट नहीं आया है जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर व चुनार से निर्देशित किया कि जो भी प्रार्थना पत्र तहसीलों में भेजे गये उनका सत्यापन कराकर तत्कल उपलब्ध करायें ताकि पात्र लाभार्थियों का योजना से लाभान्वित किया जा सके। जिलााकारी ने यह भी कहा कि आवासों की पूर्णता के अनुसार प्रत्येक स्तर पर जीवो टेंग्रि भी समय से कराया जाये ताकि नियमानुसार श्ति समय से भेजा जा के। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर पैसे की लेन-देन की शिकायत पर कडी कायर्घ्वाही की जायेगी। समीक्षा के दौरान जिला नगरीय अभ्यिकरण के द्वारा मा0 काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें बताया कि गया नगर पालिका परिषद मीरजापुर के लोहदी कला में 216 आवास चुनार में 168 तथा कछंवा में 120 आवास कुल 504 बनकर तैयार हो चुके हैं जिनके आवंटन किया जाना है, परन्तु अभी तक पानी की व्यवस्था न होने से आवंटन नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह से कहा कि प्रत्येक सेक्टर/ब्लाक में आवश्यकतानुसार हैण्डपम्प की व्यवस्था कराकर आवंटन प्रारम्भ कराया जाये। उन्होंने कहा कि आवास आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरती जाये किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत पर कडी कार्यवाही की जायेगी। कहा कि अपर जिलाधिकारी अपने निगरानी आवंटन सुनिश्चित करायें। समीक्षा के दौरान आसरा योजना तथा आाई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत् आवासों के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा मा0 मुख्यमंत्री नगरीय अन्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अन्तर्ग कराये गये इंटरलांकग, सडक नाली एवं अन्य स्थापना सुविधा तथा दीन दयाल उपाध्याय श्ज्ञहरी आजीविका मिश्ज्ञन के प्रगति के बारे में भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर व चुनार, नगर पालिका पालिका परिषद मीरजापुर, कछवां व अरौरा तथा चुनार के ई0आ0 व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
स्टोरेज के मालिक किसानों के आलू रखने में करें सहयोग
जिलाधिकरी श्री सुशील कुमार आज कलेक्ट््रट सभागार जनपद के कोल्ड स्ओरेज के मालिकों के साथ बैठक् कर किसानों के आलू को कोल्ड स्टोर में रखने के लिये सहयोग करने की अपील की। इस दौरान कई स्टोर मालिकों ने बताया गया आलू का उत्पादन कम होने के कारण स्ओर में आलू की आमद कम है। यह भी बताया गया कि चुनार क्षेत्र में आलू की पैदावार अधिक है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 06 कोल्ड स्ओर संचालित है। जिसमें कुष्णा कोल्ड स्ओरेज,, विकास कोल्ड स्ओरेज, आइस कोल्ड स्ओरेज, कोल्ड स्टोर, विन्ध्य कोल्ड स्ओरेज तथा कमला कोल्ड स्ओरज संचालित है। उक्त सभी कोल्ड स्ओरेज के बैठक में उपस्थित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस कोल्ड स्टोरेज की क्षमता अधिक हे ओर यदि आलू उत्पादन वाले क्षेत्र का गोदाम भर जाये तो दूसरे कोल्ड स्आरे विशेष कर कछंवा व मीरजापुर के लोग किसानों को रियाती दर आलू रखने में सहयोग प्रदान करें ताकि किसानों को आलू की फसल रखने में सूविधा हो सके और उन्हें स्टोरेज के लिये परेशन न होना पडे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपसि्ित रहे।