पडताल

मझवा में डीएम ने लगाई चौपाल, थाना और पीएचसी का किया औचक निरीक्षण

 

मझवां में डी0एम0 ने चौपाल लगाकर विकास कार्यो का जाना हाल

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जिलाधिकरी सुशील कुमार आज विकास खण्ड मझंवा के ग्राम पंचायत मझंवा में जन चौपाल लगाकर गांव में कराये गये विकास कार्यो व जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किये गये लाभार्थियों से वार्ता कर जानकारी प्रापत की। इस दौरान परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ने जिलाधिकारी को बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार 8947 आबादी वाले इस गांव में 2400 अनुसूचित जाति के लाग निवास करते है। गांव के 06 मजरों को सम्पर्क मार्ग से जोडा गया है। उन्होंने बताया कि गांव में विद्यतीकरण किया गया है परन्तु काफी संख्या में ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बिना कनेक्शन के ही बिजली दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी सम्बंधित एस0डी0ओ0 विद्यत को नियमानुसार जॉंच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन से 676 एवं एल0ओ0बी0-2 के अन्तर्गत 130 शौचालय बनाये गये है। एक-एक लाभार्थियों का नाम पझकर शौचेलय बनाने व उपयोग ककरने े बारे मे जानकारी प्रापत की गयी। 19 कार्य राज्य वित्त आयोग के द्वारा कराया जाना बताया गया कार्यो के नाम पझने पर ग्रामीणों के द्वारा कार्य होने की जानकारी दी गयी। इसी प्रकार मनरेगा के अन्तर्गत कराये गये एक कार्य जिसमें बन्धू यादव के घर के पास बनाये समपर्क मार्ग का कार्य ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नहीं बना है जिस पर जिलाधिकारी ने आज ही जॉंच कर कल तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। स्वच्छ पेयजल के लिये गांव में 238 हैण्डपमप लगाये गये हैं जिनमें से तीन को खराब बताया गया एक सप्ताह में ठीक कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य मंत्री आवास योजना में 17 मुसहर जाति के लोगों को आच्छादित किया गया है तथा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अन्तर्गत 74 आवास दिया गया है तथा 183 नये लाभार्थियों का नया चयन किया गया जिन्हें आवास आवंटन किया जाना है, जिलाधिकारी ने सूची सार्वजनिक स्थल लगाने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्कूल में कक्षा एक से 5 तक के तीन क्लास में चलाये जा रहे जब कि स्कूल में 13 अध्यापकों की तैनाती बतायी गयी जिलाधिकारी ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार अन्य स्कूल में स्थानान्तरित किया जाये। आठ आंगनवाडी केन्द्र गांव संचालित है पोषहार वितरण बताया गया। 119 विधवा, 382 वृद्धा तथा 56 विकंलांग लागों को पेंशन योजना से आच्दित किया जा रहाहैं पेंशनरों से जिलाधिकारी द्वारा पेंश्ज्ञन मिलने के बारे में जानकारी ली गयी। 15 मूतक के परिवार के नातम वरासत किया गया है 54 चकरोड बताया गया किसी पर अवैघ कब्जा नहीं है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सकेटरी गांव में रूकर कर जिन लाभार्थियों को किसी योजना का लाभ न मिला हो उसका नाम नोटर कर आअवेदन कराये तथा सत्यापन के बाद उन्हें योजना से आच्छादित करायें। इस दौरान परियोजना निदेशक रिषि मुनी उपाध्याय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, उपायुक्त एनआरएलएम डा0 धनश्याम गुप्ता के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

डी0एम0 ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कछंवा का किया निरीक्षण

जिलाधिकरी सुशील कुमार कछंवा विकास खंड के भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किय। इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों से प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों से वार्त कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकाी प्राप्त की। इस दौरान जिलााकारी द्वारा अस्पताल के टेलीमेडिशन के बारे में जानकारी प्रापत की गयी बताया गया कि टेलीमेडिशन के जांच के लिये हैदराबाद के चिकित्सक डा0 नीरजा को सम्बद्ध किया गया है । अस्पताल परिसर व औशधि केन्द्र, शौचलय ओ0पी0डी0, आदि का भ्रमण कर देखा गया सफाई आदि व्रूवस्था पर जिलााकारी द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया।

थाना कछंवा का किया निरीक्षण

जिलाधिकरी सुशील कुमार कछंवा विकास खंड के भ्रमण के दौरान थाना कछवा में जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा िाना परिसर, आवासीय परिसर का भ्रमण कर देा गया। निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्अर, सम्पूर्ण समधान रजिस्टर, गैगेस्टर व जिला बदर रजिस्अर आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि एक जिला बदर क्षेत्र में घूमता हुआ पाया गया जिसे पकड कर जेल भेज दिया गया है। निरीक्षण के दौरान आनलाइन दर्ज यि जा रहे एफ0आइ्र0आर0 व आन लाइन प्रापत शिकायातों व उसके नितारण के सम्बन्ध में कम्प्यूटर पर देखा गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस रजिस्टर में शत प्रतिशत निस्तारण पाया गया। थाना परिसर की सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया।

नोट:- दैनिक भास्कर, विंध्य न्यूज़ एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299 1134 38, 9415 6742 52 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!