खेल खिलाड़ी

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

मो० असलम खान, अहरौरा।
थाना क्षेत्र के ग्राम खोराडीह के असुरैन तालाब पर क्षेत्र के रामेश्वरम समाजसेवी संस्था के द्वारा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया पांच दिवसीय चढ़ने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह के द्वारा क्षेत्र के सम्मानित जनों को आमंत्रित कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया खेलकूद प्रतियोगिता के विजई खिलाड़ियों एवं विजेता टीम के सदस्यों को 21 फरवरी शिवरात्रि के दिन जिले के उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल की मौजूदगी में पुरस्कार वितरित किया जाएगा रामेश्वरम् समाजसेवी संस्था खोराडीह के तत्वाधान मे दिन शुक्रवार को विशाल राज्य स्तरीय खेल-कूद बालक एवं बालिका का प्रतियोगिता का शुभारम्भ कबड्डी के खेल से शुरू किया गया l जो दिन रविवार 16-02-2020 तक चलेगा और बालीवाल का खेल दिन सोमवार 17-02-2020 से 18-02-2020 तक चलेगा और दौड़ 1500 मीटर दि.19-02-2020 को होगा l लम्बी कूद व ऊची कूद व भाला फेंक व गोला फेंक व डिस्कस थ्रो का खेल दिनांक 20-02-2020 को होगा l तथा समस्त विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम दिनांक 21-02-2020 महाशिवरात्रि के दिन मुख्य अतिथि रमाशंकर सिहं पटेल (उर्जा राज्य मंत्री उ. प्र.) व विशिष्ट अतिथि अनुप्रिया पटेल (सांसद एवं पूर्व मंत्री मीरजापुर / उ. प्र.) व अतिथिगण मे कमिश्नर महोदया (विन्ध्याचल मंडल) व जिलाधिकारी महोदय व मीरजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ.धर्मवीर सिंह के द्वारा राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र के साथ, प्रथम पुरस्कार के रूप मे साईकिल व द्वितिय पुरस्कार के रूप मे स्टेन्ड फैन, कबड्डी व बालीवाल के टीम के समस्त खिलाड़ी को व ब्यक्ति गत वाले खेलो मे भी विजेता व उप विजेता के लिए भी पुरस्कार उपरोक्तानुसार वितरण किया जायेगा l

 

नोट:- दैनिक भास्कर, विंध्य न्यूज़ एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299 1134 38, 9415 6742 52 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!