मिर्जापुर

जिला पर्यावरण समिति, जिला बांस विकास, जिला वृक्षारोपण समिति का डीएम ने की समीक्षा

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला बांस विकास अभिकरण, जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम जिला पर्यावरण समिति की समिक्षा की। इस दौरान उन्होंने जल, वृक्ष, प्रदुषण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सरकार के मंशानुरूप कार्य करने को निर्देशित किया जिसमें पर्यावरण को किस प्रकार बचायी जाय इसको लेकर जमीनी स्तर पर काम करने को कहा। जिलाधिकारी को बताया गया कि नगर में कुल 38 वार्ड है। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि इन स्थानों से इकत्रित कुड़े को कहा डंप किया जाय इसके लिए स्थान चिन्हिंत किया जाय। जिलाधिकारी को बताया गया कि चुनार में 25 वार्ड हैं जहां कुल 110 सफाईकर्मी है, और यहां कुल 5,545 करदाता हैं।

जिलाधिकारी ने नालियों के एक्शन प्लान पर चर्चा करते हुए कहा कि जहां नालियां खुलीं है वहा जाली लगाकर बंद करें जिससे कोई खतरा ना हो। उन्होंने यह भी कहा कि मानसुन शुरू हो या खतम हो उससे पहले नालियों की सफाई हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कछवां में जहां डमप कर रहे है वहां पर कम से कम ढाई एकड़ जम़ीन देखकर खरीदें और कूड़ा डम्प करने की व्यवस्था करें और सुनिश्चित करें की आसपास कोई घर न हों।

जिला बांस विकास अभिकरण पर जिलाधिकारी को डीएफओं के द्वारा बताया गया कि मडि़हान क्षेत्र में बास के कारीगर अधिकतर पाए जाते हैं। उन्हांने यह भी कहा कि बास के कारीगरों के लिए मशीन लगाया जाना है जिससे वे आसानी से काम कर सकेंगे। यह भी बताया गया कि जो किसान मजदूर अपने से मशीन लगायेगा उसका 50 प्रतिशत सरकार अपने तरफ से सरकारी सहायता दी जायेगी। इसके उपरांत जिला गंगा समिति पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी को बताया गया कि जनपद में कुल 27 नालें है जिनमें 10 पैक हैं, 17 में जाली लगायी गयी है। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि जो 17 नालों में जाल लगायी गई है उसे भी बंद कराने की प्रक्रिया शुरू करें ताकि नमामि गंगे परियोजना में सहायता मिले और गंगा को निर्मल बनाया जा सके। गंगा किनारे बसें 67 गावों में प्रशिक्षण दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा के किनारे गावों में नगर पंचायत की जम़ीन देखें जिसमे गौशाला बनाया जाय। जिलापंचायत राज अधिकारी के द्वारा बताया गया कि गंगा के किनारें मौजूद गावों में कुल 13 तालाबों का निर्माण कराया गया है, गंगा चबुतरे बनाए गए हैं। उसके उपरांत जिला वृक्षरोपण समिति पर चर्चा की गई जिसमें जिलाधिकारी को बताया गया कि 2020-21 में आवंटित लक्ष्य 56,76 884 है। जिसमें 27 विभाग काम कर रहा है। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जायं जिसमें स्कूल , आगनवाड़ी, सड़क के किनारें आदि जगहों को चिन्हित कर वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि विन्ध्यक्षेत्र में बन रहे रोप-वे दोनों रास्तों पर वृक्षारोपण किए जाय। डीएफओ के द्वारा बताया गसया कि 25 स्थानों को चयनीत किया गया है जो 2019-20 का निर्धारित वृक्षारोपण के लक्ष्यों के प्रगति हेतू ग्राम पंचायत स्त्र पर माइक्रो प्लान कराया जायेगा। जिसमें शासन से टीम को आना है और वे उसकी जांच करेंगें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर लिणिकारी यूपी सिंह, सीएमओं ओ पी तिवारी, डीएफओ व सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

 गुलालपुर में चौपाल लगाकर सुनी समस्या

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज शुक्रवार को तडि़हान तहसील के पटेहरा ब्लाक के गुलालपुर में चौपाल लगाकर लोगो की समस्याए जानी और समबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। परियोजना निदेशक ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में कुल 1680 की आबादी है। 548 अनुसुचित जाति के लोग हैं, और गॉव में विद्युतिकरण हो चुका है। चौपाल में एक ग्रामवासी ने बतासया कि मेरे घर में आज तक कनेक्शन नही है जिसपर जिलाधिकारी ने विद्यात विभाग को नियमानुसार कनेक्शन किये जाने का निर्देश दिया। स्वच्छ पेय जल योजना अन्तर्गत बताया गया कि यहांपर कुल 312 हैण्डपम्प लगाये गये है। जिसपर जिलाअधिकारी ने कहा कि जो हैण्डपम्प खराब हो या रीबोर करने की आवश्यकता हो करें और पीने का पानी उपलब्ध करवाए। पोशाहार के बारे में बताया गया कि महिने के तीन दिन 5- 15- 25 मिलता है। आगनवाड़ी के बारे में बताया गया कि आगनवाड़ी में कुल 45 बच्चे पंजिकृत है। जिन्हे नियमित पोशाहार दिया जा रहा है। आशा और एनम को बुलाकर पूछा गया कि टीकाकरण के बारे में जानकारी लेने पर ग्रामिणों ने संतुष्टि जतायी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रमिण 2018-19 के लाभार्थियो के जो आवास पूरे नही है उन्हे ं पूरी करायी जाय। स्वच्छ भारत मिशने के तहत बताया गया कि इस ग्राम में कुल 272 शौचालय बने है। जिसपर डीएम ने कहा कि जिन पात्र लोगो के नही बने है उनके भी बनवाए जाय और यह भी कहा कि ग्राम प्रधान भौतीक सत्यापन करेंगे और शौचालय के पास खड़े होकर फोटो खिचवाएं और समबन्धित को दें। एनआरएलएम के तहत बताया गया कि अजिविका मिशन के तहत कुल 12 समुह है जो सक्रीय हैं। आयुशमान भारत के तहत कुल 111 कार्ड बनाए गये हैं। किसान सम्मान निधि योजाना के तहत 398 लोगो को लाभान्वित किया गया है। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि जो पात्र व्यक्ति है वे आवेदन कर सकते है। वृद्धा पेशन में 71 लोग , विधवा में 12, दिव्यांग के 9 पेशनधार हैं। यह भी बताया गया कि जो दिव्याग है उन्हें विभिन्न प्रकार के उपकरण बांटे गये हैं। महात्मा गांधा राष्ट्रीय गारंटी योजना अंर्न्तगत वृक्षा रोपएा, बंधी निर्माण, सी सी रोड आदि का निर्माण किया गया है। अंतोदय खेजना के तहत कुल 75 कार्ड व पात्र गृहस्थी के 269 कार्ड बनाएं गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जो पात्र व्यक्ति गॉव मे ंबचे है वे किसी योजना में छुटे नही यह सुनिश्चित करें।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम मडि़हान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

नोट:- दैनिक भास्कर, विंध्य न्यूज़ एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299 1134 38, 9415 6742 52 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!