मिर्जापुर

डीएम ने नौहां गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की फरियाद, मातहतों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने शनिवार को विकास खंड सीटी अर्न्तगत ग्राम पंचायत नौहां में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों और विभाग के लोगों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जाए की ग्रामीणों को एक ही समस्या के लिए बार-बार अधिकारियों के फरियाद न लगानी पड़े और ना ही उन्हें इसके लिए भागदौड़ करनी पड़े। जिलाधिकारी ने नौहां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय जाने वाले मार्ग पर इंटरलाकिंग न होने पर कडी नाराजगी जताते हुए न केवल प्रधान को फटकार लगाई है,बल्कि इस कार्य को जल्द ही दो दिन के अंदर पूर्ण करने की कड़ी चेतवनी भी दी है।

बताते चले कि इसके पूर्व जब जिलाधिकारी ने गांव में चौपाल लगाया था तो विद्यालय जाने वाले मार्ग की दशा को देख मौके पर ग्राम प्रधान को विद्यालय जाने वाले मार्ग पर इंटरलाकिंग के आदेश दिए थे जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है। जिसे देख जिलाधिकारी ग्राम प्रधान पर बिफर पड़े थे। चौपाल में खंड विकास अधिकारी सीटी ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में तीन गांव है। नौहां, सेउरा तथ लखौंली हैं तथा कुल-3736 लोगों की जनसंख्या है। गांव सम्पर्क मार्ग से जुड़ा हुआ है। 739 एससी जाति के लोग इस गांव में निवास करते हैं तथा विंद्युत आपूर्ति की खातिर 14 टांसर्फामर लगे हुए हैं। 575 कनेक्शन धारक हैं तां वहीं कई लोग आज भी इससे वंचित हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सर्वे कराकर विद्युत कनेक्शन से वंचित लोगों को भी कनेक्शन मुहैया करा दिया जाए। स्वच्छ शौचालय के बावत जानकारी करने पर बताया गया कि गांव में कुल 341 शौचालय हैं, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिनके पास यह नहीं हैं उनकी लिस्ट बनाकार ग्राम प्रधान पात्रों को इससे लाभान्वित कराये बताया गया कि गांव में पेयजल व्यवस्था के लिए 76 हैंडपंप हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गांव में 2017 से अब 38 आवास आवंटित किए गए हैं, 2019-20 में दो आवास आवांटित किए गए हैं जिस पर जिलाधिकारी ने आवास और शौचालय का सतयापन कर पात्र लांगों को आवास योजना से लाभान्तिव करनें के निर्देश दिए।

बताया गया कि गांव में 5 विद्यालय, एक आंगनवाड़ी केन्द्र है और आजीविका मिशन के तहत 18 समूह बनाये गए है जिसके जरीए समूह से जुड़े हुए लोग विभिन्न प्रकार के रोजगार कर रहे हैं।पेंशन के तहत बताया गया कि 75 वृद्वा पेंशन, 41 विधवा पेंशन 17 दिव्यांग जिलाधिकारी ने वंचित लोगों को जनसेवा केन्द्र पर आवेदन कर लाभ लेने की बात कहीं। मनरेगा के तहत 6 कार्य गांव में से 4 पूरा हो चुका है तथा आयुष्मान भारत के तहत बताया गया कि 62 लोगों का कार्ड बना हे पात्रगृहस्थी के 401 कार्ड, अंतोदयके 108 कार्ड बनाये गए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने चौपाल के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करतें हुए गांव को साफ सूथरा रखने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कहते हुए संबंधितों को भी निर्देशित किया कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के साथ ही उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर, डीपीआरओं सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे है।

अन्नप्रासन ओर गोद भराई-

चौपाल के दौरान जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने तीन गर्भवती महिलाओं की गांद भराई की जिनमें रायराबानां, सीमा तथा पुष्पा रहीं। इसी प्रकार अन्न प्रासन में तंजीवा पुत्र खुर्शीद, आर्त्थन पुत्र दिनेश पांडेय, शौर्य पुत्र उदय प्रकाश शामिल रहे हैं।

 

नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!