विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कंतित शरीफ मेला की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाये ताकि कोई कमी न रहने पाये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कंतित शरीफ का मेला 1 मार्च से प्रारंभ होकर 4 मार्च 2020 तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कराये जाने वाले कार्य कंतित मेला परिसर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विंध्याचल में अनवरत चिकित्सकीय व्यवस्था मेले में एलोपैथिक, होम्योपैथिक एंव आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर मय चिकित्सक एवं स्टाफ के साथ 24 घंटे अनवरत व्यवस्था, एम्बुलेंस की व्यवस्था, संक्रामक रोगों के रोकथाम हेतु आवश्यक दवाओं का छिड़काव, शुद्वजलापूर्ति की चेकिंग।
इसी प्रकार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा कराये जराने वाले कार्य गंगा किनारे से लेकर मजार परिसर के समीप तक अस्थाई प्रकाश व्यवस्था कच्चे घाट को आवागमन हेतु सुलभ बनाये जाने तथा बैरिकेटिंग। पूरे मेला परिसर की अनवरत सफाई व्यवस्था परिसर में, पेयजल के लिए उसका समुचित संचालन, मेला परिसर के समीप जायरिनों हेतु खुले मैदान में टेंट आदि की व्यवस्था, टैंकर द्वारा पानी की आपूर्ति, पूरे मेला क्षेत्र में हैंडपंपों की मरम्मत व उनका समुचित संचालन, थानाध्यक्ष विंध्याचल को निर्देशित किया गया कि आवश्यक स्थलों पर बैरिकेटिंग कराया जाए ताकि आवागमन में परेशानी न होने पाए। अधिषासी अभियंता विद्युत द्वारा पूरे मेला परिसर एवं गलियों में विद्युम पोलों की जांच कर ली जाये, टीले एवं पुराने तारों की मरम्मत आदि कराया जाय, अनवरत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, मेला क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनवरत तैनाती, मेला क्षेत्र में जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा खाद्य सामाग्रीयों की उपलब्धता, अतरिक्त दुकानों का खोला जाना भी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा आवारा पशुओं के रोकथाम के लिए तैनाती, सहित अनय विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे हैं जिन्हें अपने अपने विभाग से संबंधित सेवाओं को अनवरत बनाये रखने का निर्देश दिया गया, ताकि मेला में आने वाले जायरिनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सीटी, एडीएम, सीएमओं, उपजिलाधिकारी नगर, डीपीआरआेंं सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे हैं।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।