डीएम एसपी ने किया पड़री थाने का निरीक्षण
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शनिवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पड़री थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय व कार्यालयी अभिलेखों को चेक किया गया तथा शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, हवालात, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया गया तथा थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करनें एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया ।
कार्यालय के अभिलेखों के अच्छे रखरखाव एवं साफ-सफाई हेतु संबंधित को निर्देश दिए गये, थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । थाने में मालों का सही रख-रखाव व उनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी पड़री, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित थानें के अन्य पुलिस बल के कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
डीएम सुशील कुमार पटेल व एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने थाना समाधान दिवस मे सुनी गयी समस्याए, निस्तारण हेतु दिया निर्देश
शनिवार को शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर जिलाधिकारी सुुील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने थाना पड़री पहुंच कर समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनी गयीं एवं निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा विगत् समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर अंकित आवेदकों के सम्पर्क सूत्र के माध्यम से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कॉल करके फीडबैक भी प्राप्त किया गया। जनपद के अन्य थानों पर उक्त अवसर पर थाने में आने वाले लोगों की समस्याएं सुनी गई तथा निस्तारण भी कराया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद के सभी थानों पर कुल- 51 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 7 मामलों का निस्तारण कराया गया, जबकि राजस्व से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ।
अहरौरा के नक्सल प्रभावित गांवों में एसपी ने किया काम्बिंग
जनपद के सीमावर्ती जनपद वाराणसी व चन्दौली में प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री के 16 फरवरी के प्रस्तावित आगमन के परिपेक्ष्य में उच्च श्रेणी की सुरक्षा सतर्कता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह शनिवार को अपराह्न थाना अहरौरा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र छातों, फुलवरियां, लखनिया दरी, चुना दरी व उसके संलग्न क्षेत्रों में भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ सघन कांबिंग की गयी, कांबिंग के दौरान संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी एवं कम्युनिटी पुलिसिग के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से धरातलीय समस्याओं के बारे मे वार्ता की गयी तथा निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, जनता के साथ पुलिस की बेहतर संवेदनशील कनेक्टिविटी बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चो से बातचीत की गयी, तथा स्थानीय़ बच्चो में टाफीया वितरित की गयी ताकि वे पुलिस को अलग न समझ कर अपने परिवार का ही अंग समझे।
ध्यातव्य है कि जनपद मीरजापुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है अतः वीवीआईपी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों लालगंज, अहरौरा, मड़िहान व हलिया, ड्रमण्डगंज में जनपद के पुलिस बल द्वारा सघन कांबिंग किया जा रहा है तथा महत्वपूर्ण स्थानों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों तथा संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों का चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।