क्राइम कोना

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई हत्या से पैड़ापुर क्षेत्र में फैली सनसनी

० घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी

विमलेश अग्रहरि, मिर्ज़ापुर।

पड़री थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चौकी अंतर्गत माधोपुर गांव में सोमवार की सुबह अरहर एवं गेहूं के खेत के बीच में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने शव की पहचान प्रदुम्न कुमार बिंद पुत्र बलिराम बिंद उम्र 22 वर्ष के रूप में पहचान की, जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को उसी गांव का लछिमन अपने खेत में पानी भरने के लिए गया हुआ था। जहां प्रदुम्न कुमार बिंद उर्फ विकास की शव को देखकर वह हतप्रभ हो गया। मामले की जानकारी तत्काल उसके परिजनों को दिया।

सूचना पर पड़री थाना प्रभारी मंजय सिंह व देहात कोतवाली प्रभारी अभय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी पैड़ापुर श्यामजी यादव, डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के संदर्भ में जांच पड़ताल किया गया। वहीं मामले की खबर जनपद में आग की तरह फैल गई और घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। जहां पहुंचकर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह मृतक के पिता बलिराम व माता मैंना से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि घटना की जांच कराकर शीघ्र ही दोषी को कड़ी सजा दी जाएगी।

 

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि प्रदुम्न कुमार बिंद लगभग 5 साल से उड़ीसा में रहकर कसरहट्टी का काम करता था। जो कि उड़ीसा से 12 जनवरी को अपने गृह निवास आया हुआ था। जिसके शादी के लिए रविवार को उसके परिजन स्थानीय क्षेत्र के रानी चौकिया गांव में कल प्रदुम्न के सादी के लिए क्षेकईया करने भी गए थे। जिसके बाद मृत युवक की मां मैंना देवी ने बताया कि रविवार की शाम वह घर से मैदान करने के लिए निकला। देर शाम तक घर नहीं आया, जिसके बाद परिजनों ने सोचा कि हो सकता है कि वह अपने किसी मित्र के यहां जाकर पार्टी आदि कर रहा हो।

वहीं सुबह होते ही मृतक के परिजनों को पता चला कि उसके घर से आधा किलोमीटर दूर प्रदुम्न कुमार उर्फ विकास का शव पड़ा हुआ था। जोकि शर्ट पैंट पहना हुआ था, जिसके पास से ईयर फोन और लगभग 250 रुपए कैश भी बरामद किया गया। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उससे छोटा उसके दो भाई शिवकुमार व रामकुमार हैं। बलिराम के बड़े बेटे प्रदुम्न कुमार उर्फ विकास कुमार बिंद के मौत से परिजनों को भारी आघात पहुंचा है। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से हत्या का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द मामले की खुलासा करने का गुहार लगाया।उधर पुलिस अधिक्षक का कहना है की
प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। जिस के विभिन्न पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही मामले के संदर्भ में पंजीकृत मुकदमें के आधार पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

 

नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!