विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
दिनांक 12.02.2020 को थाना विन्ध्यांचल पर अशोक कुमार शुक्ल पुत्र शोभनाथ शुक्ल निवासी नौगांव ने सूरज पाण्डेय पुत्र घनश्याम पाण्डेय स्थायी निवासी आमघाट देवरी थाना पड़री उम्र-23 वर्ष हालपता सूरज के मौसा रामकुमार शुक्ला का नौगांव, थाना विन्ध्याचल स्थित घर, के दिनांक 11.02.2020 को समय 06.45 बजे अपने मौसेरे भाई चन्द्रशेखर शुक्ल उर्फ मुरारी को ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन मो0सा0 से छोडने जाने तथा छोड़कर सूरज के वापस न आने के बाबत अनुज कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह उम्र-22 वर्ष निवासी नदिनी थाना विन्ध्याचल के उपर संदेह व्यक्त करते हुए गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी ।
सूरज की तलाश के क्रम मे नौगांव निवासी सचिदानंद के बताने पर कि उन्होने 11.02.2020 को सूरज की मो0सा0 पर समय करीब 09.00 बजे अनुज को पीछे बैठे हुए देखा,वे लोग गैपुरा की तरफ जा रहे थे, इस पर दिनांक 12.02.2020 को अनुज से मृतक के परिजनों एवं पुलिस ने पूछताछ किया तो उन्होने उस दिन सूरज के साथ होने से इंकार किया इसके पश्चात अनुज दिनांक 12.02.2020 को समय 06.40 बजे सांय अपने घर से निकले तथा अनुज के परिजनो द्वारा तलाश पर नही मिला दिनांक 13.02.2020 को प्रातः 07.00 बजे उनके घर से कुछ दूरी पर उनका शव पेड से फांसी के फंदे पर लटकता मिला अनुज ने आत्महत्या कर ली थी ।इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हुई।
दिनांक 14.02.2020 को समय 12.00 बजे थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के छनवर रैपुरी गांव के बाहर कुएं मे सूरज पाण्डेय का शव मिला, इसपर उनके मौसेरे भाई चन्द्रशेखर शुक्ल ने थाना विन्ध्याचल पर मृतक अनुज को नामजद करते हुए मु0अ0स0-11/2020 धारा 302,201 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया ।
सर्विलांस/ स्वाट व थाना विन्ध्याचल की पुलिस टीम द्वारा धरातलीय व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, पूछताछ से घटना मे रत्नेश पुत्र राजेन्द्र निवासी कुरैठी पाण्डेय थाना विन्ध्याचल मीरजापुर के सूरज की हत्या मे संलिप्तता का संदेह होने पर रत्नेश से गहराई से पूछताछ करने पर तथा तथ्यो की जानकारी होने पर रत्नेश की संलिप्तता प्रकाश मे आयी ।
दिनांक 17.02.2020 को प्र0नि0 विन्ध्याचल व प्रभारी स्वाट टीम ने पुलिस बल के साथ समय करीब 13.45 बजे रत्नेश को हिरासत में लिया तथा उसकी निशांदेही पर करीब 01 किमी दूर वहद ग्राम रैपुरी से मंगला सिंह निवासी नीबी गहरवार के खेत मे पड़ी सूरज की छुपाई गयी लाल रंग की मो0सा0 स्पेण्लडर प्लस न0 यूपी 63 एन 0663 बरामद किया गया ।
विवरण पूछताछ-
सूरज,अनुज व रत्नेश एच0पी0 तिवारी पब्लिक स्कूल कुरैठी विन्ध्याचल मे प्राइवेट अध्यापक थे,सूरज व अनुज की अच्छी दोस्ती थी,सूरज करीब 01 वर्ष से अपना मौसा रामकुमार शुक्ल के घर नौगांव मे रहने लगे थे, एक लड़की से करीब 03 वर्ष से अनुज से संपर्क था करीब 02 माह से उक्त लड़की से सूरज की भी बातचीत होने लगी। एक दिन अनुज ने उक्त लड़की के मोबाईल मे सूरज का नंबर देख लिया तथा सूरज से बोला कि उस लड़की से बात मत करना मेरा उससे पहले से संपर्क है, परन्तु सूरज ने बात करना बंद नही किया बल्कि उक्त लड़की से बातचीत की रिर्काडिग भी अनुज को सुनाने लगा, जिससे अनुज व सूरज मे कई बार कहा सुनी हुई और आपस मे बातचीत बन्द कर दिये,करीब एक सप्ताह पूर्व दोस्तो के साथ अनुज व सूरज के मध्य सुलह हेतु पंचायत हुई जिसमे रत्नेश भी था यह तय होने पर कि सूरज कभी उस लड़की से बात नही करेगे सूरज व अनुज गले मिले व विवाद समाप्त हुआ परन्तु सूरज उस लड़की से बात करना नही छोड़े तो रत्नेश व अनुज ने दिनांक 10.2.2020 को सूरज को मारने हेतु योजना तैयार किया उन्हे पता था कि सूरज अपने मौसेरे भाई को वाराणसी जाने के लिए ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचाने जाता है,जब वह छोड़कर वापस आयेगा तो रास्ते मे ही मीरजापुर से दवा लेने का बहाना बनाकर अनुज उसकी मो0सा0 पर पीछे बैठ जायेगा और रत्नेश नीबी गहरवार पेट्रोल पम्प के आगे शिव मंदिर के पास मिलेगा योजना तैयार होने पर दिनांक 11.02.2020 को अनुज सूरज को फोन कर उसका लोकेशन लेने लगा, जब ज्ञानपुर रोड से सूरज समय करीब 08.00 बजे वापस आ रहा था तो रास्ते मे ही अनुज उसकी मो0सा0 पर पीछे बैठ गया और रत्नेश शिव मंदिर पर विरोही गांव का तरफ खेतों से जाने वाले रास्ते पर इंतजार कर रहा था,सूरज व अनुज के वहां पहुंचने पर अनुज ने कहा की तुम भी बैठ जाओ मीरजापुर से दवा लाने चलते है खेतों वाला रास्ता नजदीक पड़ता है इसी से चलते है,रत्नेश भी मो0सा0 पर बैठ गया छनवर खुटहवा कुएं के पास पहुचने पर अनुज ने पेशाब के बहाने मो0सा0 रूकवा दिया,अनुज रत्नेश मो0सा0 से उतर गये सूरज उतरना चाहा की अनुज ने सूरज के गले मे पड़े मफलर से उसका गला कसा जिससे सूरज मो0सा0 सहित गिर गया,तुरन्त ही रत्नेश ने सूरज का दोनो हाथ पीछे करके एक फंदे से बांध दिया और अनुज एक दो मिनट तक मफलर से सूरज का गला कसे रहा जिससे सूरज की मृत्यु हो गयी, भ्रमित करने के लिए मो0सा0 की चाभी सूरज की जेब मे रखकर सूरज का शव दोनो ने समीप के कुएं मे डाल दिया,तथा पैदल ही मो0सा0 को करीब 02 किमी ले जाकर बरामदगी स्थल पर खेतों मे फेंक दिया।
मृतक सूरज का संक्षिप्त परिचय-
सूरज का मूल निवास स्थान ग्राम देवरी थाना पड़री जनपद मीरजापुर है, हालपता- वे वर्तमान में करीब एक वर्ष से अपने मौसा रामकुमार शुक्ल पुत्र शोभनाथ शुक्ल के घर ग्राम नौगांव विन्धायाचल में रहते थे। सूरज दो भाई व एक बहन है, सूरज के छोटे भाई नीरज उम्र-20 वर्ष बी0ए0 मे पढ़ते है तथा पड़री मे अपने घर रहते है,बहन की शादी हो चुकी है, सूरज एक निजी विद्यालय एच0पी0तिवारी पब्लिक स्कूल कुरैठी विन्ध्याचल में प्राइवेट अध्यापक थे । उक्त स्कूल कक्षा-8 तक का है स्कूल के टाइम के अतिरिक्त सूरज तथा रत्नेश कक्षा-12 तक की कोचिंग क्लासेज भी उसी स्कूल मे चलाते थे जिसमें सूरज गणित पढ़ाते थे तथा रत्नेश भौतिक व रसायन विज्ञान पढ़ाते थे ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
रत्नेश पुत्र राजेन्द्र निवासी कुरैठी पाण्डेय थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
बरामदगी- मृतक सूरज की मोटर साईकिल स्पेण्लडर प्लस न0 यूपी 63 एन0 0663
बरामदगी स्थल- वहद ग्राम रैपुरी से मंगला सिंह निवासी नीबी गहरवार का खेत
गिरफ्तारी का स्थान और समय
दिनांक 17.02.2020 समय13.45 बजे, रैपुरी शिवमंदिर से करीब 01 किमी दूर खेतो में
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण
थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम
1-प्र0नि0 वेदप्रकाश राय थाना विन्ध्याचल
2-व0उ0नि0 केदारनाथ मौर्य थाना विन्ध्याचल
3-उ0नि0 सुनील कुमार थाना विन्ध्याचल
4-का0अवधेश कुमार थाना विन्ध्याचल
5-का0विपिन कुमार थाना विन्ध्याचल
6-का0मुकेश कुमार थाना विन्ध्याचल
7-का0जितेन्द्र यादव थाना विन्ध्याचल
8-रि0का0 रितेश सिंह परिहार थाना विन्ध्याचल
9-हे0का0चा0 चन्द्रशेखर सिंह थाना विन्ध्याचल
स्वाट/ सर्विलांस टीम
1- उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम
2-उ0नि0 जयदीप सिंह स्वाट टीम
3-का0 राजेश यादव स्वाट टीम
4- का0 भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम
5- का0 सदीप राय स्वाट टीम
6- का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम
7-का0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम
8- का0 संदीप राय स्वाट टीम
9-का0 नितिन सिंह सर्विलांस टीम
घटना का अनावरण कर गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।