जन सरोकार

जिलाधिकारी ने किया बोर्ड परीक्षा निरीक्षण, केन्द्रों के अन्दर मोबाइल कैमरा वर्जित

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मंगलवार को प्रातः 08 बजे बोर्ड परीक्षाओं के व्यवस्थाओं एवं नकल विहीन, शांतिपूर्णढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिय कई परीक्षा केन्द्रों पर जा कर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सबसे पहले आदर्श्ज्ञ इंटर कालेज विशुन्दरपुर परीक्षा केन्द्र पर पहुॅचे जहां पर परीक्षा व्यवस्था के बारे मे जानकासरर प्राप्त की तथा परीक्षा के़ा के अन्दर लगाये गये सी0सी0कैमरों के कंट््रोंल रूम में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केक्ष के बाहर जाकर निरीक्षण किया। तदुपरान्त जिलाधिकारी माता प्रसाद माताभीख इंटर कालेज पहुॅंचे जहां पर पर केन्द्र व्यवस्थापक ने जिलाधिकारी को व्यवस्था के बार में जानकारी दी तथा परीक्षा कक्ष का भ्रमण कराया। इस दौरान कुछ परीक्षा केन्द्र के अन्दर रोशनी कम होने पर जिलाधिकारी ने ट्यूब लाइट या बडा उलई0डी0 बल्ब लगाकर रोशनी बढाने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी राजकीय इंटर कालेज महुवरिया में चल रहे परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। राजकीय इंटर कालेज में पूरे जनपद के परीक्षा केन्द्रों की जानकारी के लिये कंट््रेल रूम बनाया गया है जहां पर लालगंज, चुनार, मडिहान सहित कई क्षेत्र के स्कूलों में चल रहे परीक्षा केन्द्रों का फुटेज का निरीक्षण कट्ा्रेलरूम से किया। जी0आई0सी0 में चल रहे परीक्षा के दौरान परीक्षा केक्ष के निरीक्षण के दौरान कुछ छात्रों का प्रवेश पत्र को भी देखा। जी0आई0सी0 में निरीक्षण के बाद परीक्षा केन्द्र बाहर खडे कुद पत्रकार बन्धुओं को जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा कसे सकुशल व नकल विहीन परीक्षा समपन्न कराने के लिये जनपद में कुल 110 परीक्षा केन्द्रा बनाये गये है, जिसमें लगभग 74 हजार छात्र परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिये राजकीय इंटर कालेज में एक मास्टर कंर्ट्ाल रूम बनाया गया है तथा प्रत्येक केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती है तथा सेक्टर मजिस्ट््रेट जोनल मजिस्ट््रेट के अलावा सचल दस्ता का भी गठन किया गया है जो अपने-अपने क्षेत्र में चक्रमण कर परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार मोबाइल फोन, कैमरा व किसी प्रकार का इलेक्ट्ानिक सामान आदि नहीं जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी स्व्यं अपना मोबाइल अपने गाडी में बाहर रख कर परीक्षा केन्द्र के अन्दर गये।

मण्डलायुक्त ने चुनार व डी0एम0 ने तहसील सदर में सुनी समस्यायें, समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिये निर्देश

जनपद के चारो तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्रीमती प्रीति शुक्ला व आई0जी0 पीयूश श्रीवास्तव ने आज चुनार एवं जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये फरियादियों के समस्याओं को सुना तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों को समयसीमा के अन्दर निस्तारित करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान चुनार तहसील में कुल 57 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें से दो का निस्तारण किया गया तथा तहसील सदर में जिलाधिकारी के समक्ष 100 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से 5 का मौके पर निस्तारण कर शेष सम्बंधित अधिकारियों को समयसीमा के अन्दर निस्तारित कर आख्या सम्बंधित तहसील में भेजने का निर्दश दिया गया। तहसील चुनार आयुक्त के द्वारा ए0डी0ओ0 कोआपरेटिव तथा उस0ओ0 थाना जमालपुर के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारियों ेस कहा कि तहसील अन्तर्गत राजस्व से सम्बंधित पैमाईश के प्रार्थना पत्र अधिक आ रहे हैं सभी राजस्व कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में एक बार स्वयं भ्रमण कर पैमाइश को जा भी मामले हों उसका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कोशिश करें वे स्व्यं मौके पर जाये ताकि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके। कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों को शासन स्तर से भी निगरानी की जाती है अतः निस्तारण गुण्वत्तापूर्ण हो और उसे समय से पोर्टल पर दर्ज कर दिया जाये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा0 धर्म वीर सिंह ने पुलिस से सम्ब्ांधित समस्याओं से रूबरू हुये तथा सम्बंधित थानाध्यक्ष को निस्तारा कर आख्या देने का निर्देश दिया इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, तहीलदार ओम प्रकाश पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत राजपुर में चौपाल लगाकर सुनी समस्यायें

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल सम्पूर्ण समाधान के बाद सिटी विकास खंड अन्तर्गत् ग्राम पंचायत रायपुर में जाकर प्राथमि विद्यालयों पर चौपाल लगाकर कराये जा रहे विकास कार्ये का सत्यापन किया। इस दौरान 1873 आबादी वाले इस गांव में कुल 366 परिवार है जिसमें 305 अनुसूचित जाति की आबादी है। गांव सम्पर्क मार्ग से जुडा है तथा विद्तीकरण कार्य किया गया है परन्तु मात्र 290 घरों में कनेक्शन किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के द्वारा कनेक्शन की मांग पर एस0डी0ओ0 विद्यत को निर्देशित किया कि जो लोग कनेक्शन लेना चाह रहे हैं उनका आवेदन आज कराये तथा कनेक्शन दें। गांव में आन्तरिक गलियों में खण्डा, इंटरलाकिंग आदि के कार्य कराये गये हैं जिसे ग्रामीणों से कुछ पूण कुछ प्रगति पर बताया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 291 शौचालय बनाये गये हैं एक-एक लाभार्थी से जानकारी ली गयी। 51 प्रधानमंत्री आवास से लाभार्थियों को आच्छादित किया गया है जिसमे से अभी 03 अपूर्ण बताया गया जिसे 23 फरवरी तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। 05 मुसहर जाति के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छदित किया गया है जो पूर्ण हो गये और स्व्यं जिलाधिकारी द्वारा एनके आवास के पास जाकर चाभी सौप कर गृहप्रवेश कराया।

पेष्जल हेतु 74 हैण्डपमप लगाये है। पेययजल योजना के लिये जल निगम द्वारा बनाये गये वाटर टंकी से आपूर्ति कभी न होने से कडी नारजगी व्यक्त की गयी। खण्ड विकास अधिकारी सहित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जब से बनाया गया है एक पानी चलने पर जगह-जगह पाइप फट गयी जिसे जलनिगम को पाइप बदलने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय में 148 छात्र नामांकित है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि एमडी0एम व देय सभी सुविधायें प्राप्त हो रही है। आंगनवाडी के दो केन्द्र जिसमें केन्द्र संख्या एक पर दो बच्चे अति कुपोषित बताये गये नियमानुसार इजाल व देखभाल के निर्देश दिये गये। सभी का वरासत किया गया है राश्ज्ञन का वितरण समय से होना बताया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, तहीलदार ओम प्रकाश पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने किया मुख्यमंत्री आवास व उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण

लाधिकारी सुशील कुमार पटेल मंगलवार को सिटी विकास खंड अन्तर्गत ग्राम सभा रायपुर में मुसहर बस्ती में मुसहर जाति के लाभार्थियों के लिये बनाये गये 05 आवास का चाभी लाभार्थियों को सौप कर गुह प्रवेश कराया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से स्व्यं अपने घर का फीता कटवाया तथा उन्हें चाभी प्रदान किया। इस दौरान लाभार्थी निशा देवी, पत्नी मुन्नन मुसहर, सोमारू पुत्र स्व0 भगौती, रजिन्दर पुत्र दुलारे,दुलारे पुत्र भगौती,सहित कुल 05 लोगों चाभी तथा आवास का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। झांपडी में जिन्दगी गुजर बसर करने वाले पक्का मकान पाकर काफी खुश दिखाई दिये। पेयजल हेतु उक्त कालानी में मात्र एक हैण्ड पम्प होने पर जिलाधिकारी ने एक और हैण्डपम्प अपने क्रिटिकल गैप से स्वीकृत कर लगवाने का आश्वासन दिया। तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा गांव में पुराने उप स्वास्थ्य केन्द्र के सुन्दरीकरण ग्राम प्रधन द्वारा कराये जाने के बाद फीता काटर कर लोकार्पण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप स्वस्थ्य केन्द्र, मुसहर बस्ती में आवा, स्कूल आदि में सफाई व गुणवत्ता देखकर ग्रामप्रधान की प्रशंसा भी की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, तहीलदार ओम प्रकाश पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!