विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ग्राम देवरी कला प्राथमिक विद्यालय प्रागंण में ध्रूमपान, तम्बाकू, मद्यपान निषेध, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं के प्रति / जागरूकता शिविर कार्यक्रम पूर्णकालिक सचिव अमित कुमार यादव-द्वितीय एवं पूर्व अध्यक्ष डी0बार एसो0 सुरेश कुमार त्रिपाठी ने मॉ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्ण कालिक सचिव अमित कुमार यादव द्वितीय ने उपस्थित बालक, बालिकाओं व ग्रामीणों को बताया कि तम्बाकू के सेवन से प्रत्येक 6.5 सेकेण्ड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। तम्बाकू में निकोटिन नामक तत्व होने के कारण इन्सान को नशे का आदी तो बनाता ही है, साथ में इसके दुसप्रभाव से मानव के शरीर में अनेकों बीमारियॉ जन्म ले लेती हैं। तम्बाकू के सेवन से मुंह,गले,श्वासनली व फेफड़ों आदि का कैंसर, दिल की बीमारी, उच्च रक्तचाप, पेट में अल्सर व पैरालिसिस (लकवा) की बीमारी होती है। अन्तर्गत धारा-4 के तहत सार्वजनिक स्थानों जैसे न्यायालय परिसर एवं शासकीय व अर्धसासकीय कार्यालय परिसर, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, प्रतिक्षालय, मनोरंजन केन्द्र, रेस्टोरेन्ट, शिक्षण संस्थानों पुस्तकालय एवं इत्यादि स्थानों पर धू्रमपान करना अपराध है उसमे सजा अथवा जूर्माना हो सकता है। यदि कोई व्यक्ति धू्रमपान/ तम्बाकू का सेवन छोड़ना चाहते है तो नशा छोड़ने का निश्चय मन से करें और यह संकल्प लें कि खुद भी नशा नहीं करेगें और अन्य लोगों को भी नशा न करने की नसीहत से प्रोत्साहित करेंगें।
विशेषज्ञ डाक्टर राजेश कुमार यादव, डा0 शालिनी सिंह, ने उपस्थित जनो को बताया कि तम्बाकू का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जिसके सेवन से विश्व भर में 60 लाख लोग हर साल अपनी जान गवाते है। और 9 लाख भारतीय प्रतिवर्ष तम्बाकू के सेवन से मरते है। तम्बाकू गुटका, पान मसाला का सेवन काफी प्रतिशत में पुरूष, महिलांये, बच्चे कर रहे ह,ै और काफी हद तक 15 वर्ष की आयु युवापीढ़ी के लोग कर रहे है, इसका दुष्परिणाम उन्हे बाद में मालूम होता है जब शरीर में कैंसर जैसी बिमारियॉ उत्पन्न होने लगती है। जिससे भारत वर्ष में 6.5 सेकेन्ड में एक स्मोकर व तम्बाकू का सेवन करने वाले की मौत होती है। तम्बाकू के सेवन को रोकना अति आवश्यक है। और इसका इलाज जिला अस्पताल में मुफ्त में किया जाता है।
सी.डी.पी.ओ विमलेश पाल, नगीना सिंह यूनिसेफ श्रीमती प्रीति वर्मा ने महिला उत्पीड़न, आगंनवाडी, और बालिकाओं की सुरक्षा पर विस्तार से उपस्थित महिला पुरूष और बच्चों को जानकारी दिए। डि0 बार एसो0 के पूर्व अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी ने बताया कि नशाखोरी करने वाला व्यक्ति जाने-अनजाने में अपराध भी कर बैठता है नशा नहीं देखता कि व्यक्ति क्या कर रहा है, नशाखोरी से अपराध को बढ़ावा मिलता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नशा से बचना चाहिए और नियम व संयम से रहना चाहिए।
जागरूकता शिविर में थानाध्यक्ष हवलदार पाल, दीपक कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान अर्चना देवी, प्रधानाचार्या श्रीमती सुधारानी एवं विद्यालय के अध्यापिकाये व स्टाफ उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।