विमलेश अग्रहरि मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने आज आगामी शिवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत स्थानीय त्रिमोहानी से नगर के विभिन्न स्थलों पर रूटमार्च कर शांतिमय तरीके से त्योहार को मनाने के लिये जनपद के नागरिकों से अपील की।
रूट मार्च के दौरान जिलाधिकारी ने बताया श्ज्ञिवरात्रि के त्योहार के दृष्टि गत जनपद के प्रमुख शिवमंदिरों सहित अन्य प्रमुख्य मंदिरों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी । इसके अलावा सभी मजिस्ट््रेटों को अपने-अपने क्षेत्र में चक्रमण कर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिये किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने कहा कि शरारती तत्वों पर कडी निगरानी रखी जा रही है जिस किसी के द्वारा भी त्योहार में खलल डालने की कोशिश की जायेगी उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जोयगी। इस अवसर पर एस0पी0सिटी प्रकाश स्वरूप पाण्डेय के अलावा अन्य अधिकारी व पुलिस बल ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ रूट मार्च किया। इस दौरान त्रिमोहानी से पक्काघाट होते हुये घंटाघ्ज्ञर जा कर समाप्त की गयी।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।