विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
चुनार थाना क्षेत्र के सिद्ध नाथ दरी पर गुरूवार को अपने चाचा व अन्य साथीयो के साथ घूमने आ ये किशोर की कुंड में गिरने से मौत हो गयी ।
साथियों की चीख पुकार सुन अन्य मौजेद लोग भी वहाँ पहुँच गये और घटना की खबर पूलिस को दी ।सूचना मिलते ही सक्तेशगढ चौकी प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव की खोजबीन शुरू कराई और घंटे भर के खोज बीन के बाद युवक का शव पुलिस ने बाहर निकाला और उसे पोस्टमाटॅम के लिए भेज दिया ।
वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र के घाघरी गांव निवासी रविंद्र कुमार पटेल का पुत्र प्रिंस पटेल (14) अपने चाचा वीरेंद्र पटेल व आस पड़ोस के अन्य मित्रों के साथ सक्तेशगढ़ आश्रम आया था। दर्शन के बाद सिद्धनाथ की दरी गए। जहां घूमने फिरने के दौरान प्रिंस पत्थरों पर लगी काई की वजह से उसका पैर फिसल गया और वह नीचे बने जल कुंड में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई ।
खाई में गिर कर दो व्यक्तियों की मौत
चुनार थाना अंतर्गत चुनार दुर्गा जी पहाड़ी के पास 19 फरवरी 2020 को रात्रि में दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से चलते समय मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पहाड़ी के नीचे खाई में गिर गए। सूचना पाने पर चौकी प्रभारी चक् गंभीर व कजरहट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो सवार व्यक्ति राम प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र श्री महंगू राम उम्र 42 वर्ष तथा अनिल प्रजापति पुत्र शंकर उम्र 40 वर्ष निवासी चुनार थाना अंतर्गत कुसुंभी मौके पर मृत्यु हो गई। थाना चुनार पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
१२वी के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
जिले के जमालपुर थाना अंतर्गत चिलबिलियां गांव में एक युवक ने बीती रात्रि फांसी के फंदे पर झूलकर अपना जीवन लीला समाप्त कर लिया। अमित जायसवाल पुत्र विजय जायसवाल उम्र लगभग 19 वर्ष बुधवार की देर रात्रि घर से खाना खाने के बाद सड़क पर स्थित मकान पर सोने के लिए आया था। युवक के पिता जब सुबह घर से सड़क के मकान पर छत से धान कुटाई कराने के लिये नीचे उतारने के लिए आए मृतक युवक का दरवाजा भीतर से बंद था।खिडकी से झांक कर अंदर देखा तो अंदर का दृश्य देखकर दंग हो गए। मृतक आर्यन इंटरमीडिएट कालेज बैरी चकिया में कक्षा 12 का छात्र था। पिछले वर्ष कैमेस्ट्री बिषय मे फेल हो गया था और परीक्षा देने के लिए 6 दिन पहले वाराणसी से घर आया हुआ था।वाराणसी में लंका पर रहकर कोचिंग कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार कार की हुई भिड़ंत, राहगीर की मौत
जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित चित्र विश्राम तिराहे पर प्रातः खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार कार की भिड़ंत होने से एक राहगीर की मौत हो गई।
गुरुवार प्रातः चित विश्राम तिराहे के पास कार द्वारा खड़ी ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें राहगीर दशरथ बिंद पुत्र बाला बिंद उम्र 38 वर्ष निवासी बिंद पुरवा खुर्द थाना अहरौरा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।मृतक दसरथ बिंद पैदल ही थाना क्षेत्र के भंडारी देवी पहाड़ी के समीप धीरज सिंह के कटर प्लांट पर मजदूरी करने जा रहा था। तभी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई दुर्घटनाग्रस्त कार व चालक और उसमें एक अन्य व्यक्ति को कार में एयर बैग होने की वजह से चोटें नहीं आई है। सूचना पर थाना प्रभारी अहरौरा, अदलहाट तथा जमालपुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।