विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मिर्जापुर सेवा केंद्र के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के पूर्व नगर क्षेत्र में नशा उन्मूलन और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए रैली निकाली गई, जिसमें संस्था के सैकड़ों भाई बहनों ने नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए नगरवासियों को व्यसन मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध एक निर्णायक अभियान भी चलाया।
प्रातः काल सेवा केंद्र पर मिर्जापुर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह और सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बिंदु बहन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को नगर क्षेत्र में रवाना किया। रैली में सम्मिलित राजयोगी और ब्रह्माकुमार भाई और बहने नशा उन्मूलन के विरुद्ध घोष करते हुए पूरे नगर क्षेत्र में मार्गों को गुंजायमान करते रहे। स्थान स्थान पर रैली के ऊपर पुष्प वर्षा कर करके रैली का स्वागत नगर के नागरिकों के द्वारा किया गया। इस रैली की पूरे नगर में चर्चा रही। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जन-जन शिवरात्रि का अध्यात्मिक संदेश फैलाता है कि शिवरात्रि परमपिता परमात्मा इस सृष्टि पर अवतरण का यादगार दिवस है। परमपिता परमात्मा कलयुग के अंत में इस धरा पर प्रजापिता ब्रह्मा के तन का आधार लेकर नई सृष्टि की रचना करते हैं और पापाचार अनाचार भ्रष्टाचार से इस संसार को मुक्त करके एक नई दुनिया की स्थापना करते हैं। आदि संदेश लोगों को दिया गया रैली में कलश धारण कर ब्रम्हाकुमारी सबसे आगे चल रही थी और उनके पीछे नशा उन्मूलन की तख्तियां लिए हुए और जयघोष करते हुए रैली को एक आकर्षक स्वरूप दे रहे थे। पूरे नगर में रैली के अनुशासित करण की बहुत चर्चा रही।
रैली पूरे नगर में भ्रमण करने के पश्चात स्थानीय सेवा केंद्र प्रभु उपहार भवन शुक्लहां पर जाकर संपन्न हुई। रैली में प्रमुख रुप से सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी, बीके प्रदीप भाई, बीके सुदर्शन भाई, बीके मोहन भाई, बीके राधा माताजी और सेवा केंद्र पर आने वाले सभी भाई बहन उपस्थित रहे। रैली में कुल 400 भाई बहने उपस्थित थे।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।