विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मिर्जापुर के पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इस आशय का निर्णय भोपाल में आयोजित महासभा के 42वे अधिवेशन में लिया गया । अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आर० एस० कनौजिया ने जारी पत्र में श्री पटेल को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष घोषित करते हुए समाज के संगठन की मजबूती पर खासा जोर दिया है। माना जा रहा है कि पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल को समाज की एकजुटता की कमान सौंपकर सूबे में सियासत की बिसात पर शतरंज के नए मोहरे सजाने की तैयारी शुरू की गई है। बताते चले कि बाल कुमार पटेल वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में मिर्ज़ापुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए थे। हालांकि वर्ष 2014 के चुनाव में बांदा संसदीय क्षेत्र की कांटे की लड़ाई में श्री पटेल मोदी लहर में हार गए।
वर्ष 2019 के आम लोकसभा चुनाव में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बालकुमार पटेल का टिकट ही काट दिया। फिर श्री पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम कर बाँदा संसदीय क्षेत्र के चुनाव में कूद पड़े। हालांकि उनको सफलता नही मिली। उल्लेखनीय है कि चित्रकूट जिले के निवासी पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल का राजनैतिक प्रभाव उत्तर प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश के कुर्मी समाज मे अच्छा खासा है। बुंदेलखंड बाहुल के साथ साथ पूर्वांचल के विभिन्न कुर्मी बिरादरी जिलों में श्री पटेल की अपने समाज मे अच्छी खासी पैठ है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ के समीपवर्ती जिले बाराबंकी, गोंडा, हरदोई एवं रायबरेली में भी श्री पटेल समाज के लोगो पर पूर्व सांसद बाल कुमार का अच्छा खासा प्रभाव है। कमोवेश पूर्वांचल के मिर्ज़ापुर, सोनभद्र वाराणसी, संतकबीर नगर(भदोही), ग़ाज़ीपुर, बलिया, आज़मगढ़ एवं मऊ समेत सुल्तानपुर और अमेठी जिलों में भी बाल कुमार पटेल अच्छा खासा राजनैतिक दखल रखते है।
बुंदेलखंड के बाँदा, चित्रकूट, झांसी, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर के साथ प्रयागराज, कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ तक श्री पटेल के बड़ी संख्या में बिरादरी के समर्थक मौजूद है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में श्री पटेल के पुत्र राम सिंह पटेल प्रतापगढ़ जिले के पट्टी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। जबकि इनके भतीजे वीर सिंह पटेल चित्रकूट जिले की कर्वी विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे। इतना ही नही सूबे के पटेल बाहुल विधानसभा क्षेत्रों में बालकुमार ने समाजवादी पार्टी को मजबूती भी दिलाई थी। इधर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कनौजिया ने बालकुमार पटेल को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करके ग्राम समितियों के गठन से लेकर ब्लॉक एवं जिले स्तर पर संगठन का मजबूत ढांचा तैयार करने के लिए कहा है। इसके साथ ही कुर्मी समाज के संगठन के प्रति समर्पित एवं निष्ठावान लोगो को जोड़ने पर बल दिया है। उन्होंने कहा है कि समाज के युवाओं के साथ साथ सम्मानित बुजुर्गों को भी संगठन से जोड़कर विभिन्न समितियों एवं प्रकोष्ठों के गठन के जरिये समाज को एकजुट किया जाए।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।