० श्रीमती पटेल ने दिया आश्वासन, संबंधित अधिकारियों से फिर करेंगी बात
० इंद्रकुश गांव जाकर विश्वकर्मा परिवार से मिलीं अनुप्रिया पटेल, बच्चों के निधन पर दु:ख प्रकट किया
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनु्प्रिया पटेल के प्रशासन से बार-बार बातचीत के बावजूद किसानों की समस्या का निदान नहीं हो रहा है। जनपद के जमालपुर ब्लॉक के किसानों ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से धान की खरीद में बरती जा रही अनियमितता को लेकर शिकायत की। किसानों की शिकायत से चिंतित अनुप्रिया पटेल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने के साथ ही किसान की उपज की खरीद की गारंटी सरकार द्वारा लेने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करने का आश्वासन दिया।
श्रीमती पटेल ने कहा कि जब तक किसानों को उसकी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिलेगा, तब तक उसके जीवन में बदलाव नहीं आ पाएगा। बता दें कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जमालपुर के किसानों ने श्रीमती पटेल से शिकायत की कि सहकारी समितियां धान खरीद में अनियमितता बरत रही हैं, पहले धान में नमी बताकर खरीदने से मना कर दिया जाता था और अब कई समितियों के पोर्टल बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि एक पखवाड़ा पहले किसान मेला के दौरान भी जनपद के कुछ किसानों ने श्रीमती पटेल से धान खरीद में बरती जा रही अनियमितता को लेकर शिकायत की थी। उस दौरान श्रीमती पटेल ने इस समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन से बात की थी।
विश्वकर्मा परिवार के घर जाकर सांत्वना प्रकट कीं:
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को राजगढ़ ब्लॉक के कुसुमही पंचायत के इंद्रकुश ग्राम सभा के महंगू विश्वकर्मा और शंकर प्रजापति के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर दु:ख व्यक्त किया। पिछले दिनों इन दोनों परिवारों के बच्चों की चुनार स्थित दुर्गा कुंड में गिरने से मृत्यु हो गई थी। श्रीमती पटेल ने मौके पर ही एसडीएम से बातकर परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा योजना एवं राष्ट्रीय दुर्घटना बीमा के तहत परिजनों को सहायता राशि देने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने डीआरडीए के परियोजना निदेशक से बात करके प्रधानमंत्री आवास अथवा मुख्यमंत्री आवास दिलाने का भी निर्देश दिया।
इसके अलावा श्रीमती पटेल अपना दल के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के पुराने मित्र श्री सत्यनारायण पटेल के घर पहुंची। श्री सत्यनारायण पटेल की पत्नी का पिछले दिनों निधन हो गया था।
कई स्थानों पर ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री का किया स्वागत
क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्रीमती अनुप्रिया पटेल कई मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान श्रीमती पटेल का कई स्थानों पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। देबरा गांव में पूर्व प्रधान रामाश्रय सिंह एवं बीजेपी नेता सुखपाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया। इसी तरह अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजेश पटेल के पैतृक गांव भभौरा में भी श्रीमती पटेल का जोरदार स्वागत किया गया।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।