० डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकटमोचन नारघाट और लोहिया तालाब ब्रांच के छात्रों ने किया प्रतिभाग
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड मिर्ज़ापुर के तत्वाधान डैफ़ोडिल पब्लिक स्कूल संकटमोचन में चिन्तन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविन्द्र कौर सोखी ए. एस. ओ.सी. विंध्याचल मण्डल व अध्यक्षता श्रीमती मिट्ठू बनर्जी प्रधानाचार्य ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ स्काउटिंग के जन्मदाता वेडेन पावेल सर् के फोटो के माल्यार्पण कर प्रारम्भ की गयीं। स्काउटिंग में इस दिन को चिन्तन दिवस की संज्ञा दी जाती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कब ग्रीटिंग, भाषण, गीत, नाटक , चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वेडेन पावेल सर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ए. ओ. एस. सी. महोदया ने स्काउटिंग विधा में दक्ष होकर राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता हेतु मार्गदर्शन हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह जी व अपराजिता सिंह एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाए उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया। इस अवसर पर नारघाट ब्रांच से 30 , लोहिया तालाब ब्रांच से 20 , संकट मोचन ब्रांच से 40 कब /बुलबुल ने प्रतिभाग किया।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।