एजुकेशन

डॉ सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में स्मार्ट बोर्ड द्वारा ऑडियो वीडियो इंटर क्लास क्विज कॉम्पीटीशन का आयोजन

विमलेश अग्रहरि, मिर्ज़ापुर | 
नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा के दबाव में समय प्रबंधन करते हुए प्रश्नों के उत्तर देने की क्षमता को विकसित करने के लिए एवं मन में सामान्य ज्ञान के प्रति रूचि को विकसित करने के लिए स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से ऑडियो वीडियो इंटर क्लास क्विज कॉम्पीटीशन का आयोजन किया गया | क्विज कॉम्पीटीशन का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया |

क्विज कॉम्पीटीशन को दो श्रेणी में प्रायोजित किया गया जिसमें  प्रथम श्रेणी में कक्षा 3 , 4 एवं 5 के बच्चे एवं द्वितीय श्रेणी में कक्षा 6, 7 एवं 8 के बच्चों ने भाग लिया | क्विज़ कॉम्पीटीशन को आउट ऑफ़ द वर्ल्ड, फ्रेम द नेम, इन द वाइल्ड, गेम पॉइंट, मिक्स्ड बैग, चूज और लूज़ आदि नामों से 8 राउंड में बांटा गया जिसमें विज्ञान, इतिहास, कंप्यूटर, भूगोल, राजनीति, खेल, गणित, करंट अफेयर्स आदि विषयों पर आधारित प्रश्नों को पूछा गया जिसका बच्चों ने बढ़ चढ़कर जवाब दिया।

कक्षा 3, 4 एवं 5 के श्रेणी में टीम डी से अंशिका यादव, अनन्या पांडेय, वैभव शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस श्रेणी में टीम सी दूसरे, टीम ए तीसरे एवं टीम बी चौथे स्थान पर रही।  कक्षा 6, 7 एवं 8 के श्रेणी में टीम डी से संध्या दुबे, अरुण बिन्द, चाँदनी सोनकर ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस श्रेणी में टीम सी दूसरे, टीम ए तीसरे एवं टीम बी चौथे स्थान पर रही।

क्विज कॉम्पीटीशन में ऑडियंस राउंड में बैठे हुए दर्शक विद्यार्थियों से भी प्रश्न पुछा गया जिसका उन्होंने बढ़ चढ़कर जवाब दिया और पुरुस्कार जीते। सभी विजेता टीम के विद्यार्थियों को विद्यालय के डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया एवं बच्चों के सफल भागीदारी के लिए बधाई देते हुए कहा की जो बच्चे किन्ही कारणों से प्रथम स्थान नहीं प्राप्त कर पाएं हैं वो अगले बार के और प्रयास करें जिससे वो भी प्रथम स्थान प्राप्त कर सकें | इस अवसर पर ऐस विज़न पब्लिकेशन के विवेक सिंह, हरिबंश पांडेय, रवि यादव, मुकेश वॉकर ,महेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे |

नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!