मिर्जापुर

आईजी ने पुलिस पेंशनर्स के साथ की गोष्ठी, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी किया

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पुलिस पेंशनर्स के गोष्ठी‌ की गयी। साथ ही सैनिक सम्मेलन व जन प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की गयी।‌
पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र ने  वार्षिक निरीक्षण के क्रम मेें शुक्रवार को जनपद के पुलिस लाइन आगमनोपरान्त सर्वप्रथम स्वागत में लगी सलामी गार्द द्वारा मान-प्रणाम ग्रहण किया गया। तत्पश्चात् पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में पुलिस पेंशनर्स की गोष्ठी आयोजित की गयी।  गोष्ठी के प्रारम्भ में पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा सभी उपस्थित पुलिस पेंशनर्स से परिचय प्राप्त किया गया, गोष्ठी के दौरान पेंशनर्स द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं एवं सुझावों को प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर उनके समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा गोष्ठी के अंत में पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पेंशनर्स के दिये गये सुझावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने हेतु आश्वासन दिया गया।
उक्त गोष्ठी के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमे उपस्थित कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारें में जानकारी प्राप्त कर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा कर्मचारीगण से उनकी कार्य प्रणाली व कर्तव्यों के बारें में वार्ता की गयी, प्रश्न पूछे गये, बीट प्रणाली व बीट बुक के बारें में किए गये प्रश्नों के उत्तर का अच्छे ढ़ंग से प्रस्तुतिकरण करने पर थाना मड़िहान के हेड कांस्टेबल अनिल वर्मा को ₹ 1000/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
तत्पश्चात् जन प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं व सुझावों से अवगत होकर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । उक्त मीटिंग में रामबली सिंह, मंत्री रमाशंकर पटेल के प्रतिनिधि, चित्रान्शु गोयल, विधायक रत्नाकर मिश्रा के प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!