विमलेश अग्रहरि/सिद्धनाथ दूबे, मिर्जापुर।
रविवार को धान क्रय केंद्र पर जिलाधिकारी सुशील कुमार के पहुंचने पर अचानक हड़कंप मच गया। किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायत की एक माह से ऊपर ट्रैक्टर लेकर खड़े हैं, लेकिन नंबर नहीं आ रहा है इससे नाराज जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को सख्त निर्देश दिया कि सभी किसानों का 5 दिन के अंदर धान क्रय होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धान खरीद के अंतिम चरण में लंबे समय से केंद्र पर खड़े धान लादकर किसानों की स्थिति का जायजा लेने जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे। केंद्र पर मौजूद किसानों से खरीद की प्रक्रिया उसकी जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने कहां की किसानों का खरीद निश्चित करें और पंजीकृत किसान सड़क के दोनों पटेरिया पर खड़े किसान टोकन के आधार पर तीन कांटे लगाकर खरीदारी सुनिश्चित करें जिससे किसानों के समय किसी प्रकार की बर्बादी ना हो। उन्होंने वहा मौजूद कर्मचारियों को सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कॉल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए समय वध और क्रम से खरीदारी निश्चित होनी चाहिए पटरी पर खड़े सभी किसानों की संख्या गीन करके सबसे प्राथमिकता के आधार पर पटरी वाले किसानों की खरीद तय करें इसके बाद पंजीकृत किसानों को गेहूं धान की खरीद सुनिश्चित करें या 5 दिन के अंदर पूरी होनी चाहिए मौजूद किसानों ने बताया कि लगा रहे हैं लेकिन खरीद ही नहीं हो पा रही है किसानों ने मजबूर व्यापारियों के हाथ भेज दिया जिलाधिकारी ने कहा किसानों किसानों की शिकायत पर किया लापरवाही सुविचार नहीं होगी सभी की पंजीकृत किसानों का खरीद जीत होगी इस मौके पर और किसान मौजूद रहे।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।