विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रोटरी इंटरनेशनल के 115 वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को देर सायं रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के लालडिग्गी स्थित कैंप कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पिछले 115 वर्ष में किए गए सामाजिक कार्यों पर अपने-अपने विचार रखे।
वक्ताओं ने कहा कि पूरी दुनिया से पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी को समाप्त करने में रोटरी का सबसे बड़ा योगदान रहा है। रोटरी सामाजिक सेवा कार्य करता रहेगा। अंत में सभी सदस्यों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। सभी ने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया एवं दूसरे को रोटरी दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रोटेरियन रमन पाहवा, रोटेरियन आशीष मेहरोत्रा, रोटेरियन मयंक राज, रोटेरियन जसविंदर सिंह सरना, रोटेरियन कृष्ण कुमार शर्मा, रोटेरियन संजय गुप्ता, रोटेरियन मनोज जायसवाल, गुंजन, मयंक जयसवाल, रोटेरियन विकास जायसवाल, रोटेरियन अनिल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।