विमलेश अग्रहरि/जितेंद्र श्रीवास्तव, मिर्जापुर।
नेहरूयुवा केन्द्र मीरजापुर के तत्वाधान में मोचीटोला स्थित सरस्वती चिराग कोचिंग सेंटर में सोमवार की शाम नमामि गंगे स्वच्छता अभियान व बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान में युवाओं की सहभागिता विषयक संगोष्ठी नमामि गंगे की परियोजना अधिकारी किस्मत क्षत्रीया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सभासद करतार सिंह ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।संगोष्ठी में कोचिंग सेंटर की छात्रा अंकिता ने बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हम बदल रहे है और देश बदल रहा है । बेटियों के जन्म लेने से पहले ही उन्हे मार दिया जा रहा है।आज समाज के लोगों को बेटी बेटे का फर्क मिटाकर उनके जीवन को बचाने व उन्हें पढाने की जरूरत है।
गंगा स्वच्छता पर अपने विचार रखते हुए छात्र शिवम ने कहा कि गंगा की निर्मलता बनी रहे इसके लिए समाज के लोगों को स्वच्छता से जुड़ने का उपाय बताया । श्याम नारायण पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छताईश्वरत्वचा को प्राप्त करने का प्रमुख साधन है । संगोष्ठी में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए परियोजना अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गंगा किनारे बसे 45 करोड़ लोगों के जीवन रक्षा के लिए व गंगा की स्वच्छता एवं अविरलता लिए 25 हजार करोड़ रूपये की योजना बनायी गयी है जिस पर युवा मेहनत से कार्य कर रहे है। गंगा स्वच्छता पर बोलते हुए कहा कि परिर्वतन के लिए सोच की आवश्यकता है और सोच को वास्तविकता में बदलने का प्रयास आज के युवाओं को करना होगा। इस दौरान सभासद मुनीब चौहान, श्याम किशोर पांडेय, बृजेश यादव, विवेक सिंह आदि प्रमुख मौजूद रहे ।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।