ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के जमालपुर विकास खंड में कानूनगो के पद पर कार्यरत सरकारी कर्मचारी को 15 हजार रुपया रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ वाराणसी से आई बिजलेन्स की टीम ने बुधवार को पकड़ा।
बताया जाता है कि काफी दिनों से कानूनगो के द्वारा एक व्यक्ति से जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध रकम की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत वाराणसी विजिलेंस टीम को की गई थी। बुधवार को विजिलेंस टीम ने जनपद के जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे और पुलिस कप्तान आशीष तिवारी के मदद के पश्चात ₹15000 रंगे हाथ घूस लेते हुए कानूनगो को गिरफ्तार किया। इस मामले मे अदलहाट थाना में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। बताते है कि रुपया जैसे ही कानूनगो ने अपने हाथ या बिजनेस टीम ने तत्काल कानूनगो के हाथ को धुलवाया तुरंत हाथ लाल हो गया। इस तरीके से रंगे हाथ पकड़े जाने की कार्यवाही से घूस लेने वालों मांगने वालों व घूस पर ही जीविका चलाने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने लिखा-पढ़ी करके कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि अब बनारस कानूनगो को ले जाया जाएगा। जहां सक्षम न्यायालय के समक्ष कानूनगो को पेश किया जाएगा। शिकायतकर्ता बबलू सोनकर ने कानूनगो सत्यनारयण के ऊपर घूस मांगने का आरोप लगाया है। बबलू का कहना है की जात प्रमाण पात्र के नाम पर १५००० की घूस की मांग कानून गो द्वारा की जा रही थी। जिसे आज उसको देते समय बिज़लेन्स टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।