ओव्हरब्रिज के लिए 15 गांव के किसानो ने किया सड़क व रेलमार्ग जाम
0 डीएम विधायक के समझाने पर माने ग्रामीण
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के अकोढ़ी गाँव से बुरा जाने वाले रास्ते से गुजर रही इलाहाबाद मुगलसराय रेल प्रखंड के बिरोही रेलवे स्टेशन के निकट ओवरब्रिज की माँग को लेकर छानबे विकास खंड के करीब 15 गाँव की जनता ने रेल व सड़क मार्ग पर चक्का जाम करके विरोध दर्ज कराया। कहाकि ओवरब्रिज के अभाव मे इन गांवो से जुडे किसानो को दिक्कत होती नजर आ रही है। मौके पर पहुंचे नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे के आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त किया गया। चक्का जाम स्थल पर सी.ओ. सीटी, एस.डी.एम. सदर व भारी संख्या में पुलिस व पी.ए.सी बल के जवान सुरक्षा के लिए लगाये गये है। डीएम विधायक ने ग्रामीण को आश्वस्त किया कि वह दोनो उनकी बात मंत्रालय तक पहुचाने व ओवरब्रिज के लिए पहले करेंगे। मिर्जापुर इलाहाबाद मार्ग से अकोढ़ी – बबुरा मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज की मांग को लेकर जिलाधिकारी व नगर बिधायक से वार्ता करते ग्रामीण