15 दिन में तैयार करें कन्वर्जन प्लान -जिलाधिकारी
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट््रेट सभागार में देर शाम पोषण अभियान में सम्लित कन्वजेंन्स विभागों द्वारा कुपोषण की रोकथाम हेतु ग्राम, बल व जनपद स्तरीय समेकित कार्य योजना कन्वर्जेन्स एक्शन प्लान बनाने के सम्बन्ध में सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व सी0डी0पी0ओ की बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 10 दिन के अन्दर ग्राम व ब्लाक स्तर तथा एक सप्ताह के अन्दर जिला स्तरीय कन्जेन्स एक्शन प्लान तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि माह जनवरी-फरवरी 2019 में कन्वजेन्स विभागों से ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाल आयोजित की जायेगी जिसमें कन्वजेर्न्स एक्शन प्लान बनाकर तत्पश्चात जिला स्तरीय कन्वर्जेर्न्स एक्शन प्लान कार्यशाला आयोजित की जायेगी। यह भी कहा कि शासनादेश के अनुसार जनपद स्तर पर कन्वर्जेन्स एक्शन प्लान बनाने में पोषण अभ्यिन के क्रियान्वयन में तकनीकी सहयोगी संस्थाओं यथा- सूनीसेफ, टी0एस0यू0, टाटा ट््रस्ट तथा पीरामल के प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा सकता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जनपद स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला के प्रतिभागी समिति में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित होगी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष एवं जिला कार्य अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियनता जल निगम, जिला पूर्ति अधिकारी, जिलाधिकारी द्वारा नामित उप जिलाधिकारी, यूनीसेफ,बी0एम0जी0एफ0,एवं अन्य सहयोगी विभाग, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा फूड एवं न्यूट््रीशन बोर्ड के फील्उ के प्रतिनिधि सदस्य के नामित होंगों।
अनत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि गॉंव को कुपोषण मुक्त बनाने में ग्राम प्रधान एवं ग्राम स्तर पर के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है अतः वे अपने-अपने सेन्टरों पर रूचि लेकर कुपोषित बच्चों, गर्भवती माताओं, व किशारी बालिकाओं का समय से वनज करायें तथा नियमानुसार आयरन की गोलियां व पोषाहार का वितरण करायें। उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त जिला बनाना हमारा लक्ष्य है सभी गोद लिये अधिकारी भी अपने गांव में जाकर दिये गये कार्यो को सुचरू ढंग से निश्परदन करायें। इस अवसर पर मुख्य किवास अधिकारी पिंयका निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, अपर जिलाधिकारी राजित राम प्रजापति, उप जिलाधिकारी लालगंज अरविन्द कुमार चौहान, मडिहान सविता यादव, चुनार सुरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकार प्रमोद कुमार सिंह, सभी खण्ड विकास अधिकारीगण व बाल विकास परियोजना अधिकारी व सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।