विमलेश अग्रहरि/असलम खान, मिर्जापुर।
के लालबहादुर समाज सेवी संस्था के द्वारा दंगाइयों द्वारा हिंसक प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल को विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी।रतनलाल को दंगाइयों ने ड्यूटी के दौरान गोली मार दिया था जिससे उनका इलाज के दौरान मौत हो गया और वो वीरगति को प्राप्त हुवे।रतनलाल मूलरूप से राजस्थान के सीकर जिले के थापली गांव के रहने वाले थे और मौजूदा समय मे रतन लाल बुराड़ी के अमृत विहार कॉलोनी में परिवार सहित रहते थे। उनके परिवार में पत्नी पूनम, दो बेटी और एक नौ साल का बेटा है। तीनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।
उनके मौत से आहत लालबहादुर समाज सेवी संस्था के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कुदारन स्थित कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर कैंडिल जला विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस दौरान समाजसेवी व किसान नेता स्व लालबहादुर सिंह के पुत्र राजू सिंह,दिग्विजयसिंह, डबलू सिंह,विकाश सिंह, पवन जायसवाल, सरद चंद्र श्रीवास्तव, अनुपम सिंह,रिशु सिंह,ऋतु सिंह,अनुराग सिंह,वकील खान,जैकी सोनकर,जमालु समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।