जन सरोकार

सियाराम सोसाइटी का उद्घाटन, ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का भव्य स्वागत

० राम दुलारी देवी ने सोसायटी को एक बीघा जमीन दान दिया
विमलेश अग्रहरि/डॉ बी नाथ, मिर्ज़ापुर।
चुनार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोबरदहा में सियाराम सोसाइटी के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा स्रोत राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने उद्घाटन किया तथा माननीय मंत्री जी ने हर संभव सहयोग देने की बात कही तथा योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार 2022 तक हर घर को टोटी से पानी, हर व्यक्ति को आवास तथा 24 घंटे बिजली देने के लिए कटिबद्ध है, साथ ही प्रदेश की जनता को हर सुविधा को देने के लिए प्रयास कर रही है, जनपद के हर व्यक्ति के  सुख दुख में साथ देने का वादा किया ।
सोसाइटी के प्रबंधक विनित सिंह ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबों को हर तरह से सोसाइटी के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराएंगे स्कूल के छात्रों को बैग, टिफिन ,पेन इत्यादि को मंत्री जी व सोसायटी अध्यक्ष रामदुलारी देवी के द्वारा देकर बच्चों को व उपस्थित जनता को खुश किया गया तथा रामदुलारी देवी ने सोसाइटी के लिए एक बीघा जमीन देने का वादा किया। समारोह में मेघनाथ सिंह पटेल प्रधान, राज बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष सियाराम सिंह ,विद्या शंकर सिंह के साथ सैकड़ों जनता उपस्थित थे। संचालन वंश नारायण सिंह ने किया।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!