घटना दुर्घटना

रेलवे ट्रैक पर लहुलुहान मिला युवक, घायल युवक की हुई शिनाख्त

0 हत्यारों ने उसे मरा समझकर रेलवे ट्रैक पर फेंका, एक आरोपी हिरासत में
विमलेश अग्रहरि/कमला सिंह, मिर्ज़ापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत लुसा रेलवे स्टेशन के पूर्व  किसान इंटर कॉलेज के समीप रेलवे ट्रैक पर लहुलुहान हालत में पड़े मिले युवक शिनाख्त हो गई है। ज्ञातव्य हो कि राजगढ़ क्षेत्र स्थित एक अज्ञात घायल युवक रेलवे ट्रैक पर लहूलुहान पाया गया था, जिसको बुधवार मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान जब घायल युवक को  मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर में रात्रि 1:00 बजे होश आया ताे उसने अपना पता विमलेश उम्र 33 वर्ष पुत्र मुन्नर सिंह निवासी नदिहार, राजगढ़ बताया।  गुरुवार सुबह परिजन मंडलीय अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि घायल विमलेश सोमवार को घर से आकाश पुत्र कन्हैया सिंह कन्हाईपुर के साथ निकले थे। मंगलवार को राजगढ़ स्थित नदिहार बाजार में देखे गए थे। घायल युवक के भाई ने बताया कि  कन्हाईपुर गांव निवासी के साथ घर से निकला था। परिजनों का कहना है कि युवक की रंजिशन हत्या की गई है।
बेरहम हत्यारे उसे मरा समझकर रेल ट्रैक पर फेंक गए थे। मंडलीय अस्पताल में घायल युवक विमलेश  को होश में आने पर बताया कि कुल 3 युवक थे  जिसमें एक का नाम आकाश  पुत्र कन्हाई सिंह बताया । घायल युवक अन्य दो लोगों का नाम नहीं बता पाया और वह फिर से बेहोश हो गया। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार दोपहर 2:00 बजे मंडलीय अस्पताल से डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। वहीं, पुलिस ने इस संबंध में रेलवे ट्रैक के पास पहुंचकर मौका मुआयना करती रही।  घायल युवक के भाई ने बताया कि आकाश पुत्र कन्हाई सिंह को पुलिस ने उठा लिया है और पूछताछ कर रही है। अन्य दो आरोपी अभी भी फरार है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की घटनाक्रम को लेकर जांच में जुट गई है।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!