स्मार्ट सीटी एवं अमृत योजना के प्रगति व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
विमलेश अग्रहरि, मिर्ज़ापुर।
जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्मार्ट सीटी एवं अमृत योजना की प्रगति व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक को संबंधोति करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट सीटी एवं अमृत योजना को एक महत्पूर्ण योजना बताते हुए कहा कि इसकी प्रगति में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए उन्हें दोनों के कार्य प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य में तेजी लाने की हिदायत देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकतावाली योजनाओं पर त्वरित निर्णय लेते हुए कार्यो में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही पाईप लाइन के लिए खोदे गए गड़ढों को सही ढंग से पाटने का निर्देष दिया ताकि आगे चलकर इससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आषंका न बनी री इसी प्रकार उन्होंने कार्य में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता पर ध्यान देने की हिदायत दी कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की खामी नहीं होनी चाहिए।
कार्य में अतिषीघ्रता के साथ ही गुणवत्ता पर उन्होंने खास जोर दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने तालाबों, जलाषयों आदि के रख रखाव ठीक से करने ताकि गंदगी न फैलने पाए इस पर उन्होंने संबंधितों को निर्देषित करते हुए कहा कि तालाबों, जलाषयों की सफाई न होने से कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का भय बना रहता है। जिसकी साफ सफाई कर इससे बचा जा सकता है। बैठक में अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाष स्वरूप, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी तिवारी, डीडीओं एंव संबंधित अधिकारी मौजूद रहे हैं।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।