विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
भारतीय नववर्ष के आगमन पर आयोजित होने वाले चैती महोत्सव को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति की बैठक घंटाघर में सम्पन्न हुई, जिसमें 24 मार्च को नगर के पक्का घाट पर भव्य स्वरुप के साथ आयोजन की चर्चा की गयी। कार्यक्रम में जिले के अलावा प्रदेश के नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति से मोहित करेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति से जुड़े चैत्र नवरात्र से आरम्भ होने वाले नववर्ष की पूर्व संध्या पर जहा हम बीत रहे वर्ष की विदाई करते हैं वही नये साल का स्वागत किया जाता है। अपने संस्कार, संस्कृति और धरोहरों को संजोने की सामूहिक संकल्प के साथ जुड़ने की शक्ति मिलती है। प्रकृति के मिले उपहारों को आपसी सहयोग से ही संरक्षित रखा जा सकता है।
बैठक में समिति के अध्यक्ष शिशिर अग्रवाल, संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डा० गणेश प्रसाद अवस्थी, संस्कार भारती की जिलाध्यक्ष श्रीमती अजिता श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन गोस्वामी,
विष्णु नारायण मालवीय, सुनील गुप्ता, महेश वर्मा, नितिन अवस्थी, राजकुमार पहवा, कीर्ति मुंदडा, राजेश श्रीवास्तव, शंकर राय, मयंक गुप्ता, कृष्ण मोहन गर्ग आदि ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए महोत्सव को भव्य स्वरुप प्रदान करने का निर्णय करने के साथ ही तैयारी में जुट गये।
संस्कार भारती का स्थापना दिवस कल
संस्कार भारती जिला इकाई के स्थापना दिवस मौके पर सांस्कृतिक गोष्ठी का आयोजन एक मार्च रविवार को नगर के नारघाट स्थित भारतीय शिशु मंदिर में पूर्वाह्न 11.30 बजे से किया गया है। यह कार्यक्रम संस्था के सदस्य नाट्य कलाकार स्वर्गीय हीरा लाल सिंहानिया की स्मृति में होगा ।
संस्था की जिलाध्यक्ष अजिता श्रीवास्तव को राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल से मिले संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से गदगद संस्था के पदाधिकारी भी उन्हें सम्मानित करेंगे। यह जानकारी संस्था के मंत्री कृष्ण मोहन गोस्वामी ने दी है।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।