विमलेश अग्रहरि/सुशील कुमार, मिर्जापुर।
जमालपुर विकास खण्ड के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेमईबरी में एक अभियान कोशिश के तहत विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि स्टेट रिसोर्स ग्रुप की सदस्य सरिता तिवारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियों से जोड़ना और साथ ही साथ बच्चों के प्रतिभा को निखारना है। जमालपुर ब्लाक का यह दूसरा कार्यक्रम है ।प्राइवेट विद्यालयों के समकक्ष परिषदीय विद्यालयों को खड़ा करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है।
परिषदीय विद्यालय के बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है। इसी को ध्यान में रखकर हर तरह के संसाधन विद्यालयों को मुहैया कराया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी में उर्मिला सिंह, रिनू राव चंचल, विजय लक्ष्मी, दिन बंधु, सुनील कुमार भारती का सराहनीय प्रयास रहा। कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नित्या नन्द सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता प्रधान गायत्री देवी तथा संचालन सोनल शर्मा ने किया। इस दौरान अरविंद त्रिपाठी, शशि पांडेय, अमरेश सिंह, रामराज सिंह, विवेकानंद सिंह, बृजेश सिंह, सत्यब्रत, विद्या लक्ष्मी, संतरा, रीना राय, सीबी सिंह, आराधना चौबे, रमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।