विमलेश अग्रहरि/जितेंद्र श्रीवास्तव, मिर्जापुर।
आलू का भंडारण शुरू होते ही दिखी शासन सत्ता की हनक सोमवार को शीतगृह पर पहुचें बिजली विभाग के अधिकारी के निर्देश पर बिजली काट दी गयी। रविवार
को क्षेत्रीय किसानों ने आलू भंडारण के बीत रहे समय व मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित पदमावती शीतगृह में एक बैठक आयोजित कर आलू का भंडारण करने का निर्णय लिया और संचालक पर आलू शीतगृह में रखने का दबाव बनाना शुरू किया।किसान बैठक के दौरान हुए निर्णय की जानकारी क्षेत्र के किसानों को होते ही वह आलू लेकर भंडारण करने हेतु शीतगृह पहुंच गये।पहले दिन ही लगभग दो सौ कुंतल से अधिक आलू का भंडारण शीतगृह में किया गया।
सोमवार को क्षेत्र के किसान शीतगृह पर आलू का भंडारण कर रहे थे कि इसी दौरान उपजिलाधिकारी चुनार जंग बहादुर यादव, पुलिसउपाधिक्षक हीतेन्द्र कृष्ण, नायब तहसीलदार नटवर लाल व अधिशासी अभियंता विद्युत मनीष कुमार झा व कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा दल बल के साथ पद्मावती शीत गृह पहुचें। इस दौरान अधिशासी अभियंता ने अपने मातहतो को शीत गृह का बिजली कनेक्शन काटने की बात कही तो संचालक दिनेश प्रकाश सिंह बिजली कनेक्शन काटने का कारण जानना चाहा तोअधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि आपक शीतगृह का लाइसेंस निरस्त किया जा चुका है और आपकेद्वारा अवैधरूप से भण्डारण किया जा रहा है कहते हुए बिजलीकनेक्शन बिच्छेदित करा दिया गया ।जब संचालक ने कहां कि मुझे इसकी जानकारी अभी तक नही दिया गया तो मौकेपर मौजूद उपजिलाधिकारी द्वारा मौखिक जानकारी दिया गया कि आपके द्वारा 03-01-2020 को पद्मावती शीत गृह लाइसेंस नवीनी करण का आवेदन 29-02-2020 को निरस्त करदिया गया है । मामले में उपजिलाधिकारी कार्यालय मे बैठे जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि कायाॅलय के पत्रांक 1505-07 दिनांक 16 जनवरी 2020 द्वारा अवगत करा दिया गया है कि पद्मावती शीतगृह ग्राम जमुइ पोस्ट जमुहार तहसील चुनार के नामसे निदेशालय में कोई भी अभिलेख उपलब्ध नही है ।अतः वषॅ 2020हेतु पद्मावती शीतगृह के नाम से नवीनीकरण संभव नही है ।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।