विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत चल रहे कंतित मेला व आगामी होली पर्व के दृष्टिगत थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में रूट मार्च किया गया, रूट मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा कंतित मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण व मेला प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये तथा आगामी होली के पर्व को देखते हुए असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु भारी संख्या में पुलिस बल व 02 प्लाटून पीएसी के साथ रूट मार्च किया गया जिसका आरम्भ दूधनाथ तिराहे से होकर भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ जो कंतित मेला क्षेत्र, मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर क्षेत्र होते हुए किया गया तथा मन्दिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया ।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग करते हुए तथा स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गयी ।
उक्त रूट मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी विन्ध्याचल, कंतित मेला प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल के कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।