विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
चुनार तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व एसपी धमॅबीर सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और समय से उसके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस में नूआव गांव निवासी रामभरोस सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से शौचालय का लाभ अधिकांश अपात्रों को दिया गया है। पात्र लाभार्थी अभी भी नदी के किनारे खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है।
भरेहठा गांव निवासी विजय सिंह ने शिकायत किया कि वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है. जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जाय।
डोमनपुर गांव निवासी आनंद प्रकाश सिंह ने शिकायत किया कि फर्जी सर्टीफिकेट के आधार पर डोमनपुर निवासी अमित सिंह सहायक अध्यापक के पद पर पहाड़ी ब्लाक अन्तर्गत पसैया गाँव के प्राथमिक विद्यालय पर नौकरी कर रहे हैं। शिकायत पर जिलाधिकारी ने मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 118 प्रार्थना पत्र पडे। जिसमें मौके पर दो का निस्तारण हुआ। शेष प्राथॅना पत्रों को संबन्धीत विभागो के अधिकारीयो को गुडवत्तापरक निस्तारण करने के लिए दिया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी तिवारी, उपजिलाधिकारी जंग बहादुर यादव, पुलिस उपाधीक्षक हीतेन्द्र कृष्ण, तहसीलदार नुपूर सिंह, नायब तहसीलदार नटवर सिंह आदि प्रमुख मौजूद रहे।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।