खेत-खलियान और किसान

कृषि समस्याओं से संबंधित बारह सूत्रीय मांगपत्र नायब तहसीलदार को सौंपा

विमलेश अग्रहरि/जितेंद्र श्रीवास्तव, मिर्जापुर।
 उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर मंगलवार को नगर के कांग्रेसियों ने किसानों की समस्या ओ को लेकर उपजिलाधिकारी के नाम संबोधित बारह सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार नटवर सिंह को सौंपा।ज्ञापन में छुट्टा जानवरों द्वारा की जा रही फसलों की बर्बादी पर रोक लगाये जानेखाद, बीज, डीजल बिजली आदि पर किसानों को 50प्रतिशत की सब्सिडी दी जाय। सभी वर्गों को छात्रवृत्ति, किसानों की एन0एच0 7 में अधिग्रहित की गयी भूमि का उचित मुआवजा ,धान का जमा मौल्य2500/करने का प्रयास ,रेलवे मे अधिकृत भूमि पर किसानो के फसलो की कीगयी बबाॅदी का मुआवजा देने की मागॅ सहित  बारह सूत्री माँग पत्र सौंपा गया ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शिव कुमार सिंह पटेल, कैलाशनाथ उपाध्यायपीसीसी, प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल गुलाब चंद पांडेय, महिला नगर अध्यक्ष शिवानी साहनी,  बृजेश कुमार, राजेश मिश्र, विद्या सिंह, राजाराम, प्रभंनाथ, दिलीप पाठक आदि प्रमुख मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!