धर्म संस्कृति

शांतिपूर्ण होली सम्पन्न कराने हेतु डीएम ने की कंट्रोल रूम की स्थापना

 

विमलेश अग्रहरि

ब्यूरो चीफ: दैनिक भास्कर, मिर्जापुर

जिलााकारी सुषील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुये बताया होलर पर्व कपर षांति व्यवस्था, विद्यत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्व्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं उक्त पर्व को षांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेर्क्ट्ेट मीरजापुर में कंर्ट्ाल रूम की स्थाना की गयी है, जो संयुक्त कार्यालय कलेक्ट््रेट में स्थित है। जिसका टेलीफोन नम्बर 05442-256357 है।

कंर्ट्ाल रूम में प्रातः 9 मार्च 2020 से 10 मार्च 2020 तक प्रातः 06 बजे से अपराह्न 02 बजे तक खलीकुर्ररहमान, व्यवस्था लिपिक राजस्व अभिलेखागार, अपराह्न 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री मुस्तकीम वरिष्ठ सिहायक कलेक्ट््रेट, तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक श्री फोरूख खॉं पेषकार मुख्य राजस्व् अधिकारी कलेर्क्ट्ेट मीरजापुर को लगाया गया है। उपरोक्त् सभी कर्मचारी को जिलाधिकारी द्वारा निदेर्षित किया गया है कि ससमय उपस्थित रहेंगें तथा वस्तु स्थिति से जिलाधिकारी व सम्बंधित अधिकारी को अवगत करायेगें।

नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!