0 ज्योतिष एवं वास्तु प्रशिक्षण केंद्र कार्यशाला में दी गई जानकारी
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ: दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
सूर्य एक वर्ष तो चन्द्रमा एक माह में बारह राशियों का भ्रमण करता है। यह जानकारी नगर के भरुहना स्थित एवन परिसर में संचालित त्रैमासिक ज्योतिष एवं वास्तु प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित पांच दिवसीय विशेष कार्यशाला के उदघाटन अवसर पर आचार्य पं० शिवलाल अवस्थी ने दी । उन्होनें कहा कि चन्द्रमा एक माह यानि 30 दिन में 12 राशियों चक्र पूरा कर लेता है। जबकि सूर्य को यही परिक्रमा करने में एक साल लगता है।
यात्रा के दौरान चंद्रमा की दिशा का ज्ञान शुभ और अशुभ कारको का निर्माण करता है। यात्रा के दौरान चन्द्रमा की दिशा देखकर यात्रा को लाभदायक बनाया जा सकता है। श्रीअवस्थी ने कहा कि जिस दिशा में चंद्रमा का निवास हो उसी दिशा में यात्रा करना लाभदायक है । चंद्रमा पूर्व में और दक्षिण में हो तो यात्रा लाभदायक होता है । कहा कि सम्मुखे हर्ष लाभाय, स्याद्दक्षिणे सुख सम्पद: , पृष्ठ मरणंज्ञेय वामे चन्दे धन क्षय: । यात्रा के दौरान चन्द्रमा की दिशा का ज्ञान करके यात्रा को शुभ फलदायक बनाया जा सकता है।
कार्यशाला में ज्योतिष प्रशिक्षक पं० शशिकांत मालवीय ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर ओमप्रकाश पाण्डेय, सूर्य कांत, धीरज दुबे, श्याम सुंदर, अजय तिवारी, नितेश पाण्डेय, रूपनारायण अग्रहरि, विमलेश कांत त्रिपाठी एवं सूर्य देव पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।